WWE में अपने बेटे द्वारा इतिहास रचने के बाद दिग्गज की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने की जमकर तारीफ

WWE में कई बार सिंगल्स रेसलर के तौर पर भी बड़ा फायदा होता है (Photo: WWE.com)
WWE में कई बार सिंगल्स रेसलर के तौर पर भी बड़ा फायदा होता है (Photo: WWE.com)

Rikishi praises Jey Uso: WWE दिग्गज रिकिशी (Rikishi) ने अपने बेटे जे उसो (Jey Uso) के प्रदर्शन पर खुशी जताई है। उन्होंने अपने बेटे की मेहनत की जमकर तारीफ की है। दिग्गज ने यह सब कुछ अपने पॉडकास्ट में किया है। 23 सितंबर 2024 को हुए Raw के मेन इवेंट में जे उसो ने ब्रॉन ब्रेकर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी और इतिहास रचा था।

यह पहला मौका था जब अपने करियर में जे उसो ने कोई सिंगल्स चैंपियनशिप जीती थी। वह 8 बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं जिसमें अक्सर उनके भाई जिमी उसो उनके साथ होते थे। वह पिछले साल कोडी रोड्स के साथ भी टैग टीम चैंपियन रहे थे। अब जे उसो के पिता रिकिशी ने अपने पॉडकास्ट Rikishi Fatu Off The Top में बताया है कि वह अपने बेटे को लेकर कैसा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा

"मुझे गर्व है। यह एक लंबा रास्ता था। वह क्या था? 15 साल या 14 साल? आप टैग टीम डिवीजन को डॉमिनेट करते हैं और फिर आप सिंगल्स कंपटीशन में अपना प्रयास करते हैं बिना यह जाने कि यह किस तरफ जाएगा। अब आप देख रहे हैं, फैन फेवरिट।"
youtube-cover

रिकिशी ने माना कि उनका पुत्र एक सच्चा रोल मॉडल है जो किसी भी गलत चीज से दूर रहता है। WWE हॉल ऑफ फेमर ने माना कि जे ने एक रेसलर के पुत्र और खुद एक रेसलर के तौर पर अपने जीवन में काफी कुछ देखा है। उनका मानना था कि जे ने सही फैसले लिए और अब उनका फायदा मिल रहा है। रिकिशी ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दोनों रेसलर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने साथ ही अपने पहले के कमेंट्स का जिक्र किया जिसके तहत उन्होंने जे के लिए अच्छे मौकों की बात की थी।

WWE Raw में Jey Uso ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड किया

Raw के हालिया एपिसोड में जे उसो ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ डिफेंड और रिटेन किया। इस दौरान वुड्स ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह जीत दर्ज कर पाने में सफल रहे। मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने जे को स्पीयर कर दिया। जब कोफी किंग्सटन चैंपियन को बचाने गए तो ब्रेकर ने उन्हें भी स्पीयर कर दिया। वह यहीं पर नहीं रूके क्योंकि ब्रॉन ने वुड्स को भी स्पीयर किया। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने मौजूदा चैंपियन को फिर से स्पीयर दे दिया था। निश्चित तौर पर ब्रेकर और उसो के बीच फिर से मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications