WWE WrestleMania XL में होने वाले भाई vs भाई मैच में किसकी होगी जीत? Bloodline के रियल लाइफ मेंबर ने की बहुत बड़ी भविष्यवाणी

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाइयों के बीच में है बड़ा मुकाबला
WWE WrestleMania XL में होने वाला है भाई vs भाई मैच

Jey Uso vs Jimmy Uso: WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania XL) अब महज सप्ताह भर दूर है। इस इवेंट से पहले ब्लडलाइन के रियल लाइफ मेंबर ने द उसोज़ (The Usos) के बीच में होने वाले मैच पर अपने विचार रखते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है।

आफा अनो'आई जूनियर, जिन्हें WWE में लोग मनु के नाम से जानते हैं ने Sportskeeda के साथ बात करते हुए जे और जिमी उसो के बीच में होने वाले मैच पर अपने विचार रखे हैं। आफा 39-वर्षीय रेसलर हैं जो इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करते हैं और साथ ही बैटलफील्ड प्रो रेसलिंग प्रोमोशन के भी मालिक हैं। उन्होंने कहा

"मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह मैच शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा। इन दोनों में सामर्थ्य है कि वह ऐसा कर सकें। मुझे मालूम है कि सबका ध्यान मेन इवेंट्स पर है लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसा मैच है जिसके बारे में लोग नाइट होने पर बात कर रहे होंगे। यह बचपन का सपना है कि इन दोनों को इस तरह से इतने बड़े स्टेज पर देखा जाए। यह हैरान करने वाला है, बिल्कुल हैरान करने वाला।"

आफा ने इस मैच में जीत के लिए जिमी को जीतने का बड़ा दावेदार बनाया है। उन्होंने उसके बारे में बातचीत के दौरान बात की और अपनी पसंद के पीछे का कारण भी समझाया है। उन्होंने कहा

"अगर मुझे इनके बीच में किसी को विजेता के रूप में चुनना पड़े, तो जिस तरह से चीजें हमारे सामने हैं, उस आधार पर मैं जिमी उसो को जीतते हुए देख रहा हूं। मुझे लगता है कि यह उनका समय है। उनका टशन, और एटीट्यूड ही ऐसा है। उनकी आंखों में इस समय वह बात है, और मुझे लगता है कि यह ही उन्हें आगे तक लेकर जाएगा।"
youtube-cover

WWE सुपरस्टार जिमी और जे उसो के मैच को लेकर क्या सोचते हैं पूर्व सुपरस्टार मनु?

जिमी और जे उसो पिछले दशक से साथ हैं। वह 2023 में आमने सामने आए थे। इन दोनों के मुकाबले को लेकर मनु ने अपने विचार इस बातचीत में रखते हुए काफी अच्छी बात कही। उन्होंने कहा

"हमें हमेशा ही यह सिखाया गया है, 'परिवार पहले है। उसकी रक्षा करो। खून ही सबकुछ है।' अगर वह सब इस तरह से हो रहा है, वह भी WrestleMania में तो इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता है। अगर कोई स्टेज है जहां यह मैच हो सकता है तो यह वही है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications