WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी शायद दिसंबर में अगले महीने हो जाएगी। 10 दिसंबर को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर नजर आएंगे। स्टेपल्स सेंटर ने ट्वीट के जरिए बता दिया है कि ब्रॉक लैसनर ने रिंगसाइड का टिकट इस एपिसोड के लिए बुक किया है। आपको बता दें 10 दिसंबर को स्टेपल्स सेंटर, लॉस एंजेलिस में ब्लू ब्रांड का एपिसोड होगा। लैसनर को अभी WWE ने सस्पेंड किया है और टिकट लेकर ही वो वापसी कर सकते हैं।
WWE में अगले महीने वापसी करेंगे दिग्गज ब्रॉक लैसनर
Crown Jewel में कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया था। इसके बाद लैसनर काफी गुस्से में आ गए थे। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में काफी बवाल लैसनर ने मचाया और इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स के ऊपर भी दो एफ-5 लैसनर ने लगाए। इसके बाद लैसनर के ऊपर एक मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगा दिया।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने लैसनर की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में लैसनर की वापसी का कारण फॉक्स है। फॉक्स की तरफ से कंपनी के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि दिसंबर में ही लैसनर की वापसी हो। अब ये बात कुछ हद तक सही भी है। शायद इस वजह से भी लैसनर की वापसी जल्दी हो रही है।
फॉक्स को पता है कि लैसनर की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा फायदा होगा। लैसनर ने इस बार WWE के साथ आठ मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अभी तक सिर्फ उन्होंने एक ही मैच लड़ा है। इस वजह से भी देखा जाए तो लैसनर की वापसी जल्द होगी। खैर अब ये लगभग तय लग रहा है कि लैसनर 10 दिसंबर को वापसी कर लेंगे। टिकट लेने की वजह ये ही है कि उन्हें सस्पेंड किया गया है। उनकी वापसी का ये सबसे अच्छा तरीका है। रोमन रेंस के साथ लैसनर की राइवलरी आगे भी जारी रहेगी। 10 दिसंबर को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर कुछ ना कुछ बवाल मचा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि लैसनर ने रिंगसाइड का टिकट लिया है।