WWE से नाराज़ होकर कंपनी छोडकर जाना चाहते हैं पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ?

हाल ही में हमने आपको बता था कि पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन नेविल कंपनी छोड़कर जा सकते हैं। PWInsider के माइक जॉनसन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 2 अलग-अल सूत्रों से जानकारी मिली है कि वो WWE छोड़कर ड्रू मैकइंटायर के नक्शे-कदम पर चला चाहते हैं। ड्रू मैकइंटायर WWE में अपने पहले कार्यकाल के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, वो 3MB टीम का हिस्सा थे, उसके बाद उन्होंने 2014 में WWE छोड़ दी। उसके बाद ड्रू काफी सारे इंडिपेंडेंट प्रमोशंस में लड़ते नजर आए और वो इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बन गए। इम्पैक्ट रैसलिंग में ड्रू गैलोवे के रूप में मैकइंटायर ने TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैट हार्डी को शिकस्त दी और साल 2016 में अपने रैसलिंग करियर में पहली बार कोई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। ड्रू ने इसी साल NXT टेकओवर ओरलैंडो के दौरान WWE में वापसी की और अगस्त महीने में NXT टेकओवर ब्रुकलिन के दौरान बॉबी रूड के खिलाफ मैच लड़कर NXT चैंपियनशिप जीती। माइक जॉनसन के सूत्रों के मुताबिक, नेविल अपने रिलीज़ की बात को रख रहे हैं, ताकि वो WWE से बाहर जाकर खुद के लिए एक बड़ा नाम कमा सकें। जॉनसन के मुताबिक न्यू जापान प्रो रैसलिंग उन्हें अपने साथ जोड़कर बेहद खुश होगी और ऐसे में वो इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस के साथ काम करके भी काफी पैसा कमा सकते हैं। जॉनसन ने कुछ कारण बताए हैं, जिसकी वजह से माना जा सकता है कि नेविल कंपनी के साथ नाराज़ चल रहे हैं। नेविल की कथित तौर पर नाराजगी की सबसे बड़ी वजह रैसलमेनिया 33 की DVD में जगह न बना पाना है, जबकि उन्होंने किकऑफ शो में ऑस्टिन एरीज़ के खिलाफ चैंपियनशिप को डिफेंड किया। DVD में जगह ना बना पाने का मतलब है कि उन्हें DVD की बिक्री से होने वाली कमाई की रॉयल्टी नहीं मिल पाएगी। दूसरा कारण है कि ड्रू मैकइंटायर द्वारा कंपनी छोड़े जाने के बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर ही गया था। उन्होंने 3 साल WWE से दूर रहकर बहुत मेहनत की और आज वो NXT चैंपियन हैं। नेविल के मन में फिलहाल क्या चल रहा है, इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन उनके कंपनी में बने रहने और छोड़कर जाने की अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now