द रिवाइवल को रेसलिंग में काफी पसंद किया जाता है लेकिन इनके डब्लू डब्लू ई (WWE) रिलीज का असली कारण अब सामने आ गया है और वो है इनको कॉमिकल टीम बनाने की क्रिएटिव टीम और विंस मैकमैहन की कोशिश जिससे टीम खुश नहीं थी। आपको बताते चलें कि कंपनी एक लंबे समय से द रिवाइवल को दोबारा साइन करना चाहती थी लेकिन टीम ने इसपर अपनी सहमति नहीं दी थी।ऐसी खबरें थीं कि कंपनी के पास इनके लिए कोई खास कहानी नहीं थीं और इस बीच उन्हें एक कॉमेडी किरदार के तौर पर पेश करने की कोशिश थी जिसे टीम स्वीकार नहीं कर रही थी। इसके बाद कंपनी के साथ उन्होंने सिर्फ अपने रिलीज तक का इंतजार किया और कंपनी को छोड़ दिया।अब जब वो कंपनी से दूर हो गए हैं तो बॉडीस्लैम ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है जिसे खुद डैश वाइल्डर मान चुके हैं और स्पोर्ट्सकीड़ा के एक्सपर्ट टॉम तथा फाइटफ़ुल के सीन रॉस ने भी इस जानकारी पर अपनी मुहर लगाई है। द रिवाइवल रेसलिंग में एक बड़ा नाम हैं और टैग टीम रेसलिंग में इनका मुकाबला शायद ही कोई टीम कर सके। इन्होंने जिस तरह से काम किया वो कमाल था लेकिन इस ऑफर को ना लेकर उन्होंने सही किया क्योंकि ये उनके करियर और किरदार दोनों के लिए फायदेमंद है।This was Vince McMahon’s plan to repackage The Revival as a comedy team. New music. New gear. Smfh pic.twitter.com/BHPeg2IewZ— Cassidy Haynes of Bodyslam.net (@Casshooole) April 18, 2020For those trying to say @Casshooole & @BodyslamNet’s reporting is “fake news,” @CashWheelerFTR already acknowledged the designs.It’s not even funny... it’s sad the company wanted to turn an incredible team like The Revival into fodder. Cash & @DaxHarwood deserved better. #FTR https://t.co/rGqlfoPbHX— Dave Hancock (@dhancock110) April 18, 2020Yep. @BodyslamNet's report is accurate. That was the pitch to them https://t.co/Is5U2q9HcK— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) April 18, 2020Interesting find from @Casshooole here.Potential "comedic" designs for The Revival.I get why they didn't want to sign a new contract. #WWE https://t.co/MAmwIEDjUa— Tom Colohue (@Colohue) April 18, 2020ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए रेसलर्स की पहली प्रतिक्रिया आई सामनेअब फैंस इस इंतजार में हैं कि द रिवाइवल कब AEW में डेब्यू करेगी और इसका फायदा किस तरह से फैंस को मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। इसमें दोराय नहीं कि द यंग बक्स के साथ इनकी लड़ाई काफी अच्छी रहेगी।इस समय कंपनी ने काफी समय के लिए अपने शो को टेप कर लिया है तो इनकी एंट्री तब ही हो सकती है जब कंपनी अपने अगले शो टेप करे और हमें तब तक इंतजार करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं