SummerSlam 2023 में दिग्गजों के बीच मैच नहीं बुक करने के कारण का हुआ खुलासा, WWE ने उठाया बड़ा कदम

Ujjaval
WWE दिग्गजों का मैच SummerSlam में नहीं होने का कारण सामने आया
WWE दिग्गजों का मैच SummerSlam में नहीं होने का कारण सामने आया

Becky Lynch vs Trish Stratus: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। फैंस का उत्साह शो को लेकर अलग स्तर पर है। बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) का मैच 2 हफ्ते बाद रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए बुक किया गया है। उन्हें कंपनी द्वारा समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट के लिए जगह नहीं दी गई है। अब दोनों दिग्गजों को बड़े शो का हिस्सा नहीं बनाने का कारण सामने आया है।

Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस दोनों ही पूरी तरह से फिट हैं और SummerSlam 2023 में काम करने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, WWE ने प्रीमियम लाइव इवेंट्स की समय सीमा को लेकर निर्णय लिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले ही शो में 8 मैच देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच जोड़ा भी जाता, तो फिर यह मुकाबला बहुत छोटा रहता।

इसी के साथ चलते WWE ने SummerSlam 2023 में Hall of Famer और पूर्व विमेंस Royal Rumble विजेता के बीच समर की सबसे बड़ी पार्टी के लिए मैच तय नहीं किया है। WWE ने अधिक मैचों को पहले ही बुक करके इस बेहतरीन मुकाबले को इवेंट के लिए ऑफिशियल नहीं करके चौंकाने वाला फैसला लिया है।

बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच स्टोरीलाइन का तीसरा और संभावित तौर पर आखिरी मैच 14 अगस्त 2023 को होने वाले Raw के एपिसोड में देखने को मिलेगा। इस मैच से ज़ोई स्टार्क पूरी तरह बैन रहेंगी। ऐसे में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस को आखिर एक-दूसरे से बदला निकालने का मौका मिल जाएगा।

WWE SummerSlam 2023 में कौन-कौन से बड़े मैच होंगे?

SummerSlam 2023 के लिए 8 मैचों का ऐलान किया गया है। रोमन रेंस और जे उसो ट्राइबल चीफ पद और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे। कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का मैच होगा। फिन बैलर, सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

ओस्का की WWE विमेंस चैंपियनशिप शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के खिलाफ दांव पर होगी। गुंथर और ड्रू मैकइंटायर आमने-सामने होंगे। साथ ही लोगन पॉल और रिकोशे का मैच होगा। रोंडा राउजी और शेना बैज़लर के बीच MMA रूल्स मैच तय किया गया है। एक बैटल रॉयल मुकाबला भी देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now