WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने शानदार वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इससे पहले ये खबरें आ रही थी कि लैसनर AEW में भी कदम रख सकते हैं। डेव मैल्टजर ने हाल ही में खुलासा किया कि ब्रॉक लैसनर को कंपनी में लाने के लिए AEW कभी इच्छुक नहीं था। AEW को ये चीज पता थी कि लैसनर को लाने के लिए उन्हें बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा। शायद इस वजह से AEW ने कभी इस कदम के बारे में नहीं सोचा।
WWE रिंग में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने वापसी की थी
करीब 17 महीने से WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए थे। पिछले कुछ समय से उनकी वापसी की खबरें चल रही थी। AEW में भी उनके जाने की खबरों ने जोर पकड़ा था। सीएम पंक ने AEW में कदम रखा और इसके एक दिन बाद ही WWE में लैसनर ने वापसी की। रिपोर्ट के अनुसार AEW को जवाब देने के लिए WWE ने ये बड़ा कदम उठाया था।
डेव मैल्टजर ने कहा कि WWE ने ब्रॉक लैसनर के साथ बड़ी डील साइन की है। डेढ़ साल तक शायद अब WWE के साथ लैसनर नजर आएंगे। वैसे ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक ब्रॉक लैसनर ने वापसी रोमन रेंस के साथ राइवलरी के लिए की है लेकिन ये मैच अभी नहीं होगा। फाइटफुल सलेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लैसनर ने आठ मैचों का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साइन किया है।
इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में फैंस लैसनर का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी एंट्री नहीं हुई। लैसनर अब कब रिंग में नजर आएंगे इसके बारे में कुछ पता नहीं है। रोमन रेंस को फिन बैलर ने इस हफ्ते चुनौती दी। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। शायद इस मैच में लैसनर एंट्री कर दखलअंदाजी कर सकते हैं। रोमन रेंस और लैसनर का मैच अब हर कोई देखना चाहता है क्योंकि इस बार कैरेक्टर में बदलाव होगा। लैसनर अब बेबीफेस रूप में नजर आएंगे और वहीं रेंस का हील रन पिछले एक साल से जबरदस्त चल रहा है।