WWE में John Cena की वापसी का असली कारण सामने आया, रिपोर्ट में हुआ बहुत बड़ा खुलासा

john cena next apeearances report
जॉन सीना के अगले अपीयरेंस को लेकर बड़ा अपडेट

John Cena: जॉन सीना (John Cena) को WWE में आखिरी बार मनी इन द बैंक (Money in the Bank) प्रीमियम लाइव इवेंट में देखा गया था। वहीं हाल ही में ऐलान किया गया था कि वो इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) और भारत में होने वाले इवेंट, Superstar Spectacle में भी आएंगे। इस बीच WWE ने ऐलान किया कि सीना 15 सितंबर से लेकर 27 अक्टूबर तक SmackDown का हिस्सा बनेंगे।

हर कोई सीना की अचानक वापसी का कारण सोच रहा है और इस बीच Ringside ने अपनी रिपोर्ट में इसका कारण बताया है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि द चैम्प के इतनी अधिक संख्या में अपीयरेंस का कारण SAG-AFTRA स्ट्राइक है। Ringside News के अनुसार,

"जॉन सीना की वापसी का कारण SAG-AFTRA हड़ताल है। इस हड़ताल ने हॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है, जिसका WWE पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। चूंकि SAG-AFTRA हड़ताल के अभी खत्म होने के आसार कम हैं, इसलिए जॉन को WWE में ज्यादा अपीयरेंस देने के लिए समय मिल पा रहा है।"

जॉन ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां वो तत्कालीन यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को हराकर चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। वहीं उनका आखिरी अपीयरेंस Money in the Bank 2023 में आया, जहां उनके ग्रेसन वॉलर के साथ प्रोमो बैटल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

भारत में होने वाले WWE Superstar Spectacle 2023 में मैच लड़ेंगे John Cena

WWE में इस समय Payback 2023 की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन भारतीय फैंस उससे एक हफ्ते बाद होने वाले Superstar Spectacle के लिए अधिक उत्साहित हैं। भारत में होने वाले इस इवेंट में सैथ रॉलिंस, जिंदर महल, वीर महान और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करेंगे।

भारतीय फैंस के लिए एक खुशी की बात ये भी है कि इस शो में दिग्गज रेसलर John Cena भी शिरकत करेंगे और मैच भी लड़ते हुए नज़र आएंगे। जॉन, Superstar Spectacle में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर द इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची का सामना करेंगे।

ये WrestleMania 39 के बाद पहला मौका होगा जब द चैम्प कोई मैच लड़ने के लिए रिंग में कदम रख रहे होंगे। वहीं जिंदर महल ने हाल ही में घोषणा की थी कि वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा की टीम मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करेगी। ये मुकाबला भी इस इवेंट में रोमांच भर रहा होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now