WWE Superstar Spectacle के लिए ऐतिहासिक मैच का ऐलान, भारतीय Superstars हैदराबाद में चैंपियन बनकर रचेंगे इतिहास?

WWE
WWE Superstar Spectacle में होगा बहुत बड़ा चैंपियनशिप मैच

WWE Superstar Spectacle: 8 सितंबर को हैदराबाद, भारत में WWE बहुत बड़े इवेंट Superstar Spectacle का आयोजन करने वाली है। कुछ दिनों पहले ऐलान किया गया था कि जॉन सीना (John Cena) भारत में रेसलिंग करते हुए दिखाई देंगे और अब इस शो के लिए पहले मैच का ऐलान कर दिया गया है।

अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस और सैमी जे़न अपने टाइटल को ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान और सांगा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच का ऐलान और किसी ने नहीं बल्कि खुद मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल ने एक्सक्लूसिव तौर पर किया है।

आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब Indus Sher भारत में अपने फैंस के सामने लड़ते हुए नज़र आएंगे। इस ऐतिहासिक पल का गवाह हर कोई बनना चाहेगा और अगर यह दोनों सुपरस्टार्स ओवेंस-ज़ेन को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो हैदराबाद में चैंपियन बनते हुए इतिहास रच देंगे।

Indus Sher के लिए यह बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है और उनके पास खुद को साबित करने का यह अहम मौका साबित हो सकता है। WWE में पहली बार वीर महान और सांगा vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच मैच होने वाला है। इस मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं होने वाली है और फैंस को बहुत ही धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा।

WWE का 6 साल बाद भारत में होने वाला है पहला इवेंट

8 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले Superstar Spectacle इवेंट भारत में 6 साल बाद होने वाला पहला इवेंट है। आपको बता दें कि WWE ने 6 साल पहले दिसंबर 2017 में आखिरी बार कोई इवेंट में भारत में होस्ट किया था। दिल्ली में हुए उस इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रे वायट, एलेक्सा ब्लिस, ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए थे और उन्होंने फैंस को काफी एंटरटेन किया था।

अब दो हफ्ते बाद होने वाला इवेंट भी काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसमें जॉन सीना, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, रिया रिप्ली, गुंथर, वीर महान, शैंकी, सांगा जैसे स्टार्स एक्शन में दिखाई देंगे। सीना ने खुद ही इस बात का ऐलान किया है कि वो भारत में पहली बार रेसलिंग करने वाले हैं, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी का खुलासा नहीं किया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना का मुकाबला किसके खिलाफ होता है।

WWE के हर प्रकार के एक्शन को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और तमिल-तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर आप प्रसारण देख सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now