WWE: WWE ने 10 अगस्त को अपने वीकली शो मेन इवेंट (WWE Main Event) का आयोजन कराया, जिसमें दो शानदार मुकाबले देखने को मिले। इस बीच भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा (Sanga) भी एक्शन में दिखाई दिए। दोनों ने दो पूर्व चैंपियंस को शिकस्त दी। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि Main Event में होने वाले मैचों को 7 अगस्त को हुए Raw के एपिसोड से पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया था और बाद में इसे दिखाया गया। इंडस शेर का मुकाबला टैग टीम मैच में अपोलो क्रूज़ और अकीरा टोज़ावा के खिलाफ हुआ। उम्मीद के मुताबिक सांगा और वीर ने अपना जलवा दिखाया और अंत में पिनफॉल के जरिए जबरदस्त जीत दर्ज की।यह वीर और सांगा का करीब दो महीने बाद लड़ा गया पहला मुकाबला था। इससे पहले यह दोनों सुपरस्टार्स एक्शन में 19 जून 2023 को हुए Raw के एपिसोड में नज़र आए थे। यहां इंडस शेर की जोड़ी ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन की जोड़ी को बुरी तरह हराते हुए अपना दबदबा कायम रखा था।इसके बाद से ही यह दोनों स्टार्स टीवी पर लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं, लेकिन Main Event के जरिए जरूर उनकी रिंग में वापसी हुई है। Main Event में इसके अलावा एक और मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें निकी क्रॉस का सामना टेगन नॉक्स के खिलाफ हुआ। यहां पर जीत पूर्व विमेंस चैंपियन निकी क्रॉस की हुई।भारत में होने वाले WWE Superstar Spectacle में हिस्सा लेंगे Indus Sherयह बात सभी को पता है कि 8 सितंबर को WWE हैदराबाद में लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका नाम WWE Superstar Spectacle रखा गया। इस इवेंट के लिए अभी तक सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, रिया रिप्ली, गुंथर, केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर, सैमी जे़न जैसे दिग्गज स्टार्स को एडवर्टाइज किया गया है।साथ ही भारत से आने वाले वीर महान, सौरव गुर्जर उर्फ सांगा, जिंदर महल और शैंकी भी इस इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि उनका मुकाबला किसके खिलाफ होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है और देखना दिलचस्प होगा कि इंडस शेर का सामना कौन करेगा। इस बीच फैंस होमटाउन स्टार्स को एक्शन में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। View this post on Instagram Instagram Postसाथ ही फैंस टीवी पर अपने पसंदीदा भारतीय सुपरस्टार्स को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। इस बीच जल्द ही Raw में भी उनकी वापसी हो जाती है, तो सभी के लिए इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती।