WWE Raw में शिष्य का गुरु को धोखा देने की असली वजह का हुआ खुलासा, क्या SummerSlam 2024 में होगा फर्स्ट टाइम एवर मैच?

WWE
WWE Raw में दिग्गज के ऊपर हुआ था अटैक (Photos: WWE.com)

Reason Major Raw Betrayal Revealed: WWE SummerSlam 2024 की राह अभी तक काफी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। रॉ (Raw) में इस हफ्ते पीट डन ने शेमस (Sheamus) को धोखा देकर उनके ऊपर टर्न लिया। अब डन द्वारा ऐसा किए जाने के कारण का भी खुलासा हो गया है।

Ad

ब्रॉलिंग ब्रूट्स का निर्माण साल 2021 में शेमस के नेतृत्व में हुआ था। उनके साथ बच (पीट डन) और रिज हॉलैंड थे। शेमस की इंजरी के बाद कई चीजें बदल गईं और ग्रुप भी अलग हो गया। हॉलैंड NXT में परफॉर्म कर रहे हैं। पीट ड ने न्यू कैच रिपब्लिक बनाने के लिए टायलर बेट के साथ रीयूनियन किया। अप्रैल में इस साल शेमस ने वापसी की। हालांकि, वापसी के बाद से ज्यादातर उन्होंने ब्रॉलिंग ब्रूट्स से दूरी बनाकर रखी है।

8 जुलाई को Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड से पीट डन हार गए थे। रीड मैच खत्म होने के बाद भी डन पर अटैक करने वाले थे लेकिन शेमस वहां आ गए। दोनों ने फिर रीड के ऊपर अटैक किया। हालांकि, इसके बाद शेमस से पीट डन नाराज दिखे।

इस हफ्ते शेमस ने रीड को हराया। पीट डन ने आकर भी रीड पर हमला किया। डन ने इसके बाद शेमस से हाथ नहीं मिलाया और उनके ऊपर टर्न लेकर अटैक कर दिया। इसका फायदा रीड ने उठाया और शेमस को सुनामी लगा दिया।

WWE ऑफिशियल्स अब पीट डन और शेमस के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच की तैयारी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच मैच कराने का निर्णय पिछले दो हफ्ते में ही लिया गया है। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार टायलर बेट की इंजरी के कारण WWE ऑफिशियल्स को प्लान में बदलाव करना पड़ा है।

youtube-cover
Ad

क्या WWE SummerSlam 2024 में होगा बड़ा मुकाबला?

शेमस और पीट डन साथ में बहुत काम कर चुके हैं। एक तरह से कहा जाए तो डन के गुरु शेमस रहे हैं। अब कंपनी ने इन दोनों के बीच मैच का प्लान तैयार कर लिया है। WWE SummerSlam में शेमस और पीट डन का मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ तो फिर ये सभी के लिए अच्छी बात होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications