WWE द्वारा दिग्गज को एक बार फिर वापस लाने के असली कारण का हुआ खुलासा, Fastlane में दर्ज की थी जबरदस्त जीत 

पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कार्लिटो इस समय SmackDown का हिस्सा हैं
WWE SmackDown का हिस्सा बने हैं Carlito

Carlito: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान फैंस को एक यादगार रिटर्न देखने को मिला। इस शो में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कार्लिटो (Carlito) ने कई महीनों के बाद कंपनी में वापसी की। उनके रिटर्न को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि किस वजह से WWE ने उन्हें फिर से साइन किया है।

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE ने कार्लिटो को जुलाई 2023 में ही साइन कर लिया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनको रिटर्न को लेकर प्लान में बदलाव किए गए हैं। WWE इस समय अपने फ्यूचर के स्टार्स पर फोकस करना चाहता है। इसी वजह से वो इस समय मेन रोस्टर के लिए स्टार्स को साइन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,

"जब WWE ने कार्लिटो को साइन किया था तो उनके पास उन्हें लेकर अलग प्लान थे, लेकिन उन्होंने बाद में इसे ड्रॉप कर दिया था और वो नए प्लान को लेकर प्लानिंग कर रहे थे। WWE ने कार्लिटो को इसी वजह से साइन किया था क्योंकि प्यूर्टो रीको में उन्हें बहुत अच्छा रिएक्शन मिला था। ये WWE के नए रुल के खिलाफ था, जिसमें वो स्टार्स को मेन इवेंट के लिए साइन नहीं कर रहे हैं। WWE इस समय अपने NXT स्टार्स को पुश देना चाहता है।"

WWE Fastlane 2023 में Carlito ने दिलाई थी LWO को जीत

Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना 6-मैन टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार से हुआ था। इस मैच की शुरुआत में बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रे मिस्टीरियो-सैंटोस इस्कोबार पर हमला कर दिया था। एक समय जब ऐसा लग रहा था कि रे और सैंटोस इस मैच को हार जाएंगे, तब कार्लिटो ने LWO के तीसरे मेंबर के रूप में एंट्री ली थी। उन्होंने आते ही हील टीम के मेंबर्स की बुरी तरह से धुलाई की और अपनी टीम को जीत दिला दी।

youtube-cover

बता दें कि इससे पहले उन्होंने WWE Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में रिटर्न किया था। इस दौरान उन्होंने जजमेंट डे के खिलाफ LWO और बैड बनी की हेल्प की थी। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE की किस तरह से कार्लिटो को फ्यूचर में बुक करती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment