WWE Raw के अंत में Brock Lesnar द्वारा कैमरे की तरफ आपत्तिजनक हरकत करने की असली वजह आई सामने

Pankaj
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ बवाल
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ बवाल

Brock Lesnar: WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने तबाही मचा दी। उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के ऊपर जानलेवा अटैक किया। हालांकि ये चीज किसी को समझ नहीं आई। ब्रॉक ने यहां पर पूरी तरह हील-टर्न लिया। खैर लैसनर ने शो ऑफ एयर होने से पहले एक ऐसी चीज की जो शायद किसी को अच्छी नहीं लगी होगी।

ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के साथ तय किया गया था। मेन इवेंट में ये मैच शुरू होने वाला था लेकिन इससे पहले अचानक ब्रॉक ने कोडी को एफ-5 लगा दिया। इसके अगले सात मिनट तक कोडी के ऊपर ब्रॉक ने जबरदस्त अटैक किया। चेयर और स्टील स्टेप्स से रोड्स की हालत खराब कर दी। फैंस भी ये सब देखकर चौंक गए थे। लैसनर बहुत गुस्से में इस बार नज़र आए।

कोडी की बुरी हालत कर ब्रॉक रैंप पर आए। दुर्भाग्य से उनका काम पूरा नहीं हुआ था। वो दोबारा रिंग में गए और उन्होंने चेयर से कोडी के ऊपर हमला किया। इस दौरान WWE ऑफिशियल्स उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे।

इसके बाद लैसनर बैकस्टेज चले गए। WWE ऑफिशियल्स और मेडिकल स्टाफ कोडी रोड्स के साथ थे। ब्रॉक फिर अंदर से स्टेज पर आए। उन्होंने अपने ग्लव्स उतारे और वो रिंग की तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक अधिकारी ने उन्हें इशारा किया की वो अब दूर रहें, यहां लैसनर को महसूस कराया गया कि टाइम खत्म हो गया है। लैसनर ने इसके बाद कैमरे की तरफ गलत इशारा किया। हालांकि ज्यादा देर तक कैमरा उनकी तरफ नहीं गया। तुरंत ही फिर कोडी रोड्स की तरफ कैमरे को मोड़ दिया गया।

WWE Raw में ब्रॉक लैसनर का बवाल

ये बात क्लियर है कि लैसनर दोबारा रिंग में आने वाले थे लेकिन टाइम खत्म होने के कारण नहीं आ पाए। हालांकि ब्रॉक ने गलत इशारा कर बड़ी गलती भी की। खैर ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के ऊपर क्यों अटैक किया इसका कुछ पता नहीं है। ये स्टोरी किसी को समझ नहीं आई। शायद अब कोडी और ब्रॉक की राइवलरी शुरू होगी। WWE Backlash में इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now