WWE ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ब्रूस प्रिचर्ड की देखरेख में रॉ और स्मैकडाउन की टीम काम करेगी। उन्हें WWE के दोनों ब्रांड का क्रिएटिव हेड बना दिया गया है। पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन अब रिंग परफॉर्मर के रुप में काम करेंगे। यानि की अब पॉल हेमन रॉ के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर नहीं है। ये बड़ी खबर सामने आई है। WWE को कोरोना वायरस की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। जिस वजह से लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी इसे लेकर काफी चिंता में है।ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगेस्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोल्यूह ने इस बारे में पूरी तरह जानकारी सामने रखी है। बैकस्टेज से इस बात को लेकर बड़ी खबर अब सामने आ रही है। रेसलवोट्स ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि पिछले कुछ समय में रॉ के शोज काफी साधारण रहे हैं। हालांकि हेमन अकेले इसके जिम्मेदार नहीं है लेकिन उन्होंने सारा गुनाह अपने ऊपर ले लिया है।Regarding the creative change, source indicates that RAW has been a mess lately. At times recently the show has changed up to the point of air. While the blame isn’t solely on Heyman, he is the one taking the fall here. “It couldn’t continue like this” was an exact quote I got.— WrestleVotes (@WrestleVotes) June 12, 2020परेशान WWE चेयरमैन ने पॉल हेमन को बैकस्टेज रोल से हटा दियाएक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पॉल हेमन को बैकस्टेज रोल से हटाने का निर्णय WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने लिया है। हालांकि इस में चौंकने वाली बात नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन रॉ से काफी परेशान और निराश है। जिस वजह से उन्होंने ये निर्णय लिया। पॉल अब रिंग परफॉर्मस की तरह ही काम करेंगे और बैकस्टेज में उनका कोई रोल नहीं रहेगा। हालांकि पॉल ने जब से ये पद संभाला तो अच्छा काम किया था। नए सुपरस्टार्स को उन्होंने काफी मौका दिया। ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है। तब तक पॉल का रोल क्या होगा ये आने वाले वक्त में बताएगा। पॉल हेमन WWE के साथ काफी सालों से जुड़े हुए हैं, पॉल ने कंपनी को ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स दिए है। हो सकता है अब पॉल नए टैलेंट पर नजर रखें और उनपर काम करना शुरु करें।ये भी पढ़ें-अंडरटेकर का बड़ा खुलासा, रोमन रेंस के खिलाफ WWE WrestleMania मैच के बाद बहुत दुखी हुए थेपॉल हेमन को इस पद से हटाए जाने से कई सुपरस्टार्स नाराज भी होंगे, खासतौर पर नए सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल ने पुश देना शुरू किया था।In an effort to streamline our creative writing process for television, we have consolidated both teams from Raw and SmackDown into one group, led by Bruce Prichard. Paul Heyman will concentrate on his role as an in-ring performer. https://t.co/KOahV2sO5q— WWE (@WWE) June 11, 2020ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की