इस हफ्ते AEW डायनामाइट का शो काफी शानदार हुआ था। यहां पर 12 मैन बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। एमजेएफ और एडम पेज इस मैच के अंत में रिंग में बच गए थे। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते के एपिसोड में मैच होगा। इस मैच में जिमी हैवोक ने काफी हैरान करने वाला प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी की नजरें अपने ऊपर डाल दी। किसी ने उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। हालांकि एक चीज उन्होंने इस मैच में गलत कर दी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मैच के दौरान वो किसी को भी स्टैपल से मारने की कोशिश कर रहे थे। यहां तक की बिली गन के सिर में उन्हें स्टैपल मारने की कोशिश की। ये भी पढ़ें:- WWE NXT की अच्छी और बुरी बातें: जबरदस्त मेन इवेंट, बड़ा ड्रीम मैच हुआ खराबजिमी हैवोक की ये हरकत AEW टीम को पसंद नहीं आई और उनके ऊपर जुर्माना लगा दिया गया। हैवोक के ऊपर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद AEW ने आगे ऐसा ना करने के लिए वार्निंग भी दी है। AEW Management has reprimanded Jimmy Havoc for utilizing a staple gun on Wednesday night in Indianapolis. Havoc has been fined $10,000 for his actions, and he will face future $10,000 fines any time he uses the staple gun. pic.twitter.com/bqX7M1ys1p— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 22, 2019Utter bollocks. https://t.co/VzYwuysZsB— Jimmy Havoc ジミー大混乱 (@JimmyHavoc) November 23, 2019AEW अपने शो को एक स्पोर्ट्स शो बनाना चाहता है। ये हरकत नियमों के खिलाफ है। शायद इसी वजह से ये कदम उठाया गया है। फैंस को भी ये बात अच्छी लगी कि AEW सभी चीजों का ख्याल रखता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं