आज NXT का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहा था। हमें कई सारे डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स शो के दौरान अलग-अलग मौकों पर दिखाई दिए। शो में ऐसी कोई बड़ी गलती नहीं थी जिसपर हम गौर कर सकें। खैर कई सारे अच्छे मैचों के साथ हमें अच्छे सैगमेंट देखने को मिले।
NXT का शो बढ़िया था लेकिन इसे परफेक्ट नहीं कहा जा सकता है। दरअसल हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और कुछ ऐसे ही NXT के इस शानदार एपिसोड में कुछ बड़ी कमियां भी थी। आज हम उनपर ही नजर डालने वाले हैं। आइए नजर डालते हैं NXT के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर।
#1 अच्छी बात: मेन इवेंट
शो के मेन इवेंट में हमें लैडर मैच देखने को मिला था। एडम कोल और डोमिनिक डाइजाकोविच के बीच यह मुकाबला NXT वॉरगेम्स में अपनी टीम के लिए एडवांटेज लेने के लिए हुए था।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स, रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने किया जबरदस्त अटैक, लैडर मैच में हुई चैंपियन की जीत
दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच को शानदार बनाया। यह मैच पूरे शो का सबसे अच्छा मुकाबला बन गया। इसके साथ ही अंत भी जोरदार था जब डोमिनिक लैडर पर गिर गए थे।
#1 बुरी बात: द रिवाइवल की हार
स्मैकडाउन के एपिसोड में अनडिसप्यूटेड एरा की वजह से द रिवाइवल स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे थे। इसलिए आज हमें दोनों टैग टीम के बीच मैच देखने को मिला था।
मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया था लेकिन इसके अंत ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया होगा। दरअसल हर एक फैन NXT में रिवाइवल को जीतते हुए देखना चाहता था लेकिन यहां कंपनी ने बुकिंग में एक बड़ी गलती की और उनकी बड़ी हार हुई।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छी बात: मैट रिडल vs रिकोशे
मैट रिडल और रिकोशे दोनों ही काफी अच्छे परफॉर्मर्स है। WWE ने इस बड़े मैच की घोषणा नहीं की थी लेकिन हमें दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला था। रिडल और रिकोशे का तालमेल सही दिखाई दे रहा था।
मैच का अंत थोड़ा अजीब था लेकिन मैच की क्वालिटी बढ़िया थी इस वजह से इसे शो की अच्छी बातों में से एक कहा गया है। उम्मीद करते हैं कि हमें स्मैकडाउन के एपिसोड में भी मेन रोस्टर और NXT सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिले।
#2 बुरी बात: बड़े मैच का अंत
शो की शुरुआत में रिया रिप्ली और बैकी लिंच के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच की घोषणा के बाद हर एक फैन काफी ज्यादा उत्साहित हो गया था लेकिन मुकाबला नो कांटेस्ट में खत्म हो गया।
यह एक तरह से ड्रीम मैच था लेकिन इस प्रकार के बड़े मैचों का सही अंत होना जरूरी है। अगर कंपनी को सही में ब्रॉल बुक करना था तो वह मैच के बाद भी इसे बुक कर सकती थी। यहां कंपनी ने एक बड़ी गलती कर दी।
ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा जबरदस्त मैच, अगले हफ्ते मैच जीतने वाले को मिलेगी हीरे की अंगूठी