आज NXT का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। यहां मेन रोस्टर के कई सारे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए।
दरअसल, ट्रिपल एच ने रॉ में मेन रोस्टर सुपरस्टार्स को NXT में आने के लिए चैलेंज किया था। आइए नजर डालते हैं NXT में हुआ सभी मैचों के रिजल्ट्स पर।
# बैकी लिंच vs रिया रिप्ली
बैकी लिंच ने रिंग में आकर अपना जबरदस्त प्रोमो कट किया। इसके बाद वहां रिप्ली की एंट्री हुई, इस दौरान दोनों के बीच मैच तय हो गया। मैच काफी अच्छा चल रहा था, दोनों सुपरस्टार्स जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही थीं।
मैच के अंत ने NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर और उनकी साथियों ने रिंग में एंट्री की और बैकी-रिप्ली पर अटैक करना शुरू कर दिया। बाद में बैकी और रिया का पलड़ा भारी रहा।
नतीजा: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हो गया
# रिकोशे vs मैट रिडल
कोना रीव्स का मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन वहां रिकोशे ने एंट्री की और उनके ऊपर अटैक कर दिया। इसके बाद वह रिंग में आ गए, तुरंत बाद मैट रिडल ने रिंग में एंट्री की। इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट सामने आया?
यह मैच काफी अच्छा चल रहा था, मुकाबले के दौरान सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने इंटरफेरेंस की। इस दौरान मैट रिडल ने फायदा उठाते हुए रोल अप के जरिये जीत हासिल की। इसके बाद ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स रिकोशे और रिडल पर भारी पड़े।
नतीजा: मैट रिडल ने रिकोशे को पिनफॉल की मदद से हराया।
ब्रॉल (लड़ाई) धीरे-धीरे खत्म होने लगा लेकिन इतनी ही देर में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग भी वहां आए और नाकामुरा पर अटैक करने लगे। मैट रिडल ने स्ट्रॉन्ग को भी बाहर किया।
थोड़ी ही देर में फिन बैलर ने रिंग में एंट्री की और अपने दुश्मन मैट रिडल पर अटैक किया। इस प्रकार से जबरदस्त सैगमेंट का अंत हुआ।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# द रिवाइवल vs अनडिस्प्यूटेड एरा
यह मैच काफी शानदार था। इस मुकाबले को आसानी से 4 से ज्यादा स्टार मिल सकते हैं। मैच शुरुआत से अंत तक सही तरह से चला लेकिन अंत ने अनडिस्प्यूटेड एरा का पलड़ा भारी रहा। फिश और राइली ने अपने फिनिशर की मदद से डैश वाइल्डर को पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: रिवाइवल की पिनफॉल के जरिये हार हुई
# के ली रे vs डकोटा काई
यह मैच बढ़िया रहा लेकिन मुकाबले के दौरान NXT UK विमेंस चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। अंत में के ली रे ने अपने फिनिशर की मदद से डकोटा को पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: के ली रे ने डकोटा काई को पिनफॉल की मदद से हराया
मैच के बाद हमें रॉ, NXT और स्मैकडाउन के विमेंस डिवीज़न के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला, जहां अंत में स्मैकडाउन की निकी क्रॉस सब पर हावी नजर आईं।
ये भी पढ़ें: 11 बड़ी बातें जो सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज के दौरान बोली
# वाइकिंग रेडर्स vs फोरगोटन सन्स
दोनों टीमें काफी ज्यादा बढ़िया थी और इस वजह से मैच भी बढ़िया निकलकर आया। अंत में रॉ टैग टीम चैंपियंस ने फोरगोटन सन्स को अपना फिनिशर लगाया और जीत हासिल की।
नतीजा: वाइकिंग रेडर्स ने पिनफॉल की मदद से फोरगोटन सन्स को हराया
# डोमिनिक डाइजाकोविच vs एडम कोल (लैडर मैच)
इस मुकाबले के विजेता की टीम को वॉर गेम्स में मैच में फायदा मिलने वाला था। यह मैच बहुत ज्यादा बढ़िया था लेकिन अंत में NXT चैंपियन एडम कोल की जीत हुई।
नतीजा: एडम कोल ने डोमिनिक को हराया
मुकाबले के बाद अनडिसप्यूटेड एरा टीम को स्मैकडाउन और रॉ सुपरस्टार्स ने घेर लिया। इसके बाद रॉ और स्मैकडाउन के बीच भी लड़ाई देखने को मिली। रिंग में ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की और डोमिनिक को क्लेमोर किक लगा दी।
इसके बाद कीथ ली ने ड्रू पर अटैक करके उन्हें रिंग के बाहर किया। रॉ के आइवार भी वहां आए। अंत में हमें सैथ रॉलिंस और टॉमैसो सिएम्पा के बीच ब्रॉल देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया