आज AEW का डायनामाइट एपिसोड आयोजित किया गया था। ऑल इलीट रेसलिंग के सामने काफी बड़ी चुनौती थी क्योंकि NXT का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला था लेकिन इसके बाद भी AEW ने ज्यादा कुछ प्रभावित नहीं किया।आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:# निक जैक्सन vs रे फीनिक्सWhat do you think? Was this disrespectful?Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/gGTLlM98Ti— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 21, 2019दोनों ही सुपरस्टार्स टैग टीम स्पेशलिस्ट हैं लेकिन आज दोनों ने सिंगल्स मैच में हिस्सा लिया। यह मैच ठीक था और दोनों सुपरस्टार्स ने अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की। अंत में फीनिक्स ने अपने फिनिशर मसल बस्टर की मदद से जीत हासिल की। नतीजा: फीनिक्स ने निक को पिनफॉल के जरिए हराया# ब्रिट बेकर vs हिकारू शिडाShida & Baker are having a physically violent match tonight on #AEW Dynamite!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/A2vQ1zLLEk— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 21, 2019यह डायनामाइट के इस एपिसोड का पहला विमेंस डिवीज़न मैच था। दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त काम करते हुए मैच जीतने की पूरी कोशिश की। अंत में शिडा ने फाल्कन एरो और नी स्ट्राइक की मदद से जीत हासिल की।नतीजा: शिडा ने पिनफॉल की मदद से बेकर को हराया# डायनामाइट डजन बैटल रॉयल Billy Gunn cleaned house.....until he ran into a true unstoppable forceWatch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/TnAHO1qnMv— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 21, 2019MJF, बिली गन, किप सेबियन, जंगल बॉय, हैंगमैन एडम पेज, चक टेलर, जोई जनेला, सोनी किस, ऑरेंज कैसिडी, ट्रेंट, पेंटागन जूनियर और जिमी हैवोक ने बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था। मैच के विजेता को अगले हफ्ते AEW की डायमंड रिंग के लिए लड़ने का मौका मिलेगा।कई सारे सुपरस्टार्स काफी ज्यादा जल्दी एलिमिनेट हो गए। अंत में एक समय पर जंगल बॉय, किप सेबियन, हैंगमैन पेज और MJF बाकी थे। थोड़े ही समय में जंगल बॉय और सेबियन भी एलिमिनेट हो गए। अंत में सिर्फ पेज और MJF ही बचे जिन्हें विजेता घोषित किया गया। नतीजा: अब हमें अगले हफ्ते दोनों के बीच डायमंड रिंग के लिए मैच देखने को मिलेगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं