AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा जबरदस्त मैच, अगले हफ्ते मैच जीतने वाले को मिलेगी हीरे की अंगूठी

डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़

आज AEW का डायनामाइट एपिसोड आयोजित किया गया था। ऑल इलीट रेसलिंग के सामने काफी बड़ी चुनौती थी क्योंकि NXT का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला था लेकिन इसके बाद भी AEW ने ज्यादा कुछ प्रभावित नहीं किया।

Ad

आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:


# निक जैक्सन vs रे फीनिक्स

Ad

दोनों ही सुपरस्टार्स टैग टीम स्पेशलिस्ट हैं लेकिन आज दोनों ने सिंगल्स मैच में हिस्सा लिया। यह मैच ठीक था और दोनों सुपरस्टार्स ने अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की। अंत में फीनिक्स ने अपने फिनिशर मसल बस्टर की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: फीनिक्स ने निक को पिनफॉल के जरिए हराया


# ब्रिट बेकर vs हिकारू शिडा

Ad

यह डायनामाइट के इस एपिसोड का पहला विमेंस डिवीज़न मैच था। दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त काम करते हुए मैच जीतने की पूरी कोशिश की। अंत में शिडा ने फाल्कन एरो और नी स्ट्राइक की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: शिडा ने पिनफॉल की मदद से बेकर को हराया


# डायनामाइट डजन बैटल रॉयल

Ad

MJF, बिली गन, किप सेबियन, जंगल बॉय, हैंगमैन एडम पेज, चक टेलर, जोई जनेला, सोनी किस, ऑरेंज कैसिडी, ट्रेंट, पेंटागन जूनियर और जिमी हैवोक ने बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था। मैच के विजेता को अगले हफ्ते AEW की डायमंड रिंग के लिए लड़ने का मौका मिलेगा।

कई सारे सुपरस्टार्स काफी ज्यादा जल्दी एलिमिनेट हो गए। अंत में एक समय पर जंगल बॉय, किप सेबियन, हैंगमैन पेज और MJF बाकी थे। थोड़े ही समय में जंगल बॉय और सेबियन भी एलिमिनेट हो गए। अंत में सिर्फ पेज और MJF ही बचे जिन्हें विजेता घोषित किया गया।

नतीजा: अब हमें अगले हफ्ते दोनों के बीच डायमंड रिंग के लिए मैच देखने को मिलेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# क्रिस जैरिको की बड़ी घोषणा

Ad

क्रिस जैरिको ने रिंग में आकर शांत रहकर एक बात बोलने की कोशिश की। उन्होंने पिछले हफ्ते अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी। जैरिको ने घोषणा करते हुए बताया कि अगले हफ्ते उन्हें 'थैंक यू' मिलने वाला है जो वह इतने दिनों से चाहते थे।

इसके बाद SCU की एंट्री होती है। स्कॉर्पियो स्काई ने वहां आकर बताया कि वह पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने AEW में क्रिस जैरिको को पराजित किया है। स्काई ने इस दौरान चैंपियनशिप मैच की मांग की।

बाद में हमें SCU और द इनर सर्कल के बीच ब्रॉल (लड़ाई) देखने को मिला, जिसमें हील टीम का पलड़ा भारी रहा क्योंकि उनके पास ज्यादा सुपरस्टार्स थे। अंत में जूरासिक एक्सप्रेस का म्यूजिक बजा और लूचासोरस ने रिंग में एंट्री की।

लड़ाई करने के बाद इनर सर्कल के सदस्य इस बड़े सुपरस्टार को देखकर रिंग के बाहर चले गए।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया

# लूचासोरस vs पीटर एवलोन

Ad

इनर सर्कल को भगाने के बाद पीटर एवलोन एरीना में आए। उन्होंने लूचासोरस को अलग-अलग प्रकार की धमकी दी लेकिन इसका बदला इस बड़े सुपरस्टार्स ने मैच के जरिए लिया। लूचासोरस ने आसानी से लाइब्रेरियन को हराया।

नतीजा: लूचासोरस ने पीटर एवलोन को हराया


# प्राइवेट पार्टी vs प्राउड एंड पावरफुल

Ad

यह मैच काफी बढ़िया रहा, मैच के दौरान कई सारे अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। अंत में निक जैक्सन ने रिंगसाइड एरिया में आकर ओर्टिज़ और सेंटेना को इंटरफेयर किया। प्राइवेट पार्टी ने इसका फायदा उठाते हुए अपना फिनिशर गिन एंड जूस लगाकर जीत हासिल की।

नतीजा: प्राइवेट पार्टी ने पिनफॉल की मदद से प्राउड एंड पावरफुल को हराया

मैच के बाद सैमी गुवेरा ने निक जैक्सन पर अटैक किया। इसके बाद डस्टिन रोडस वहां आए और सैमी पर हमला किया।

ये भी पढ़ें:- 11 बड़ी बातें जो सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज के दौरान बोली

# जॉन मोक्सली vs डार्बी एलिन- मेन इवेंट मैच

Ad

यह मुकाबला शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार था। एलिन ने मोक्सली के सामने कोई डर नहीं दिखाया और बेखौफ लड़ते रहे। मैच के दौरान कई मौकों पर डार्बी एलिन ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। अंतिम दौर में मोक्सली ने अपना फिनिशर लगाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद एलिन ने जबरदस्त वापसी की।

एलिन ने टॉप रोप पर चढ़कर अपना फिनिशर कॉफिन ड्रॉप लगाना चाहा लेकिन मोक्सली ने उन्हें स्लीपर में जकड़ लिया गया। टॉप रोप से मोक्सली ने एलिन के चेहरे पर अट्रैक किया और अपना फिनिशर पैराडाइम शिफ्ट लगाकर जीत हासिल की।

मुकाबले किसी बड़े फाइव स्टार मैच से कम नहीं था। इस मैच से एलिन को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा होगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications