Brock Lesnar: WWE Raw को इस हफ्ते 30 साल पूरे हुए और कंपनी ने रॉ (Raw) के इस एपिसोड को खास बनाने की पूरी कोशिश की। मेन इवेंट मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ अपने यूएस टाइटल को डिफेंड करना था।
ये मैच जबरदस्त रहा, लेकिन मुकाबला अभी खत्म भी नहीं हुआ था तभी ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने वापसी कर दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया और अंत में थ्योरी के सफल टाइटल डिफेंस में अहम योगदान दिया।
WWE Raw XXX में Brock Lesnar ने Bobby Lashley पर एफ-5 क्यों लगाया?
आपको बता दें कि Brock Lesnar और बॉबी लैश्ले पुराने दुश्मन रहे हैं और अभी तक Royal Rumble 2022 और उसी साल Crown Jewel में आमने-सामने आ चुके हैं। उन्हें एक-एक बार जीत मिली है, लेकिन सऊदी अरब में हुए मैच के बाद लैश्ले ने खतरनाक तरीके से अटैक कर द बीस्ट को अधमरी हालत में छोड़ दिया था।
लैसनर उस मैच के बाद ब्रेक पर चले गए थे, मगर Raw में इस हफ्ते उन्होंने वापसी कर पहले द ऑलमाइटी को एफ-5 लगाया और उसके बाद ऑस्टिन थ्योरी को भी धराशाई किया। द बीस्ट, Crown Jewel में हुए उस अटैक को भूले नहीं होंगे, इसी वजह से उन्होंने लैश्ले पर खतरनाक तरीके से एफ-5 लगाया।
WWE में उनके आखिरी मैच में किसकी जीत हुई थी?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Brock Lesnar और बॉबी लैश्ले अभी तक 2 बार आमने-सामने आ चुके हैं। उनकी पहली भिड़ंत Royal Rumble 2022 में हुई, जहां रोमन रेंस के दखल के कारण लैसनर को WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। वहीं दूसरी बार उनका सामना Crown Jewel 2022 में हुआ।
इस बार उनके मैच में कोई टाइटल दांव पर नहीं लगा था और फैंस को उम्मीद थी कि इस बार दोनों तगड़े सुपरस्टार्स के बीच एक क्लीन मैच देखा जाएगा। Royal Rumble 2022 की तुलना में इस बार उनके मैच की समयसीमा को काफी छोटा रखा गया, लेकिन रिंग में जबरदस्त एक्शन की कोई कमी देखने को नहीं मिली।
मैच का अंत भी बेहद चौंकाने वाला रहा क्योंकि द ऑलमाइटी ने हर्ट लॉक लगाया हुआ था, लेकिन मैट पर गिरने के बाद Brock Lesnar उनके ऊपर थे। चूंकि लैश्ले के कंधे मैट को छू रहे थे, इसलिए रेफरी ने 3-काउंट पूरे करते हुए ब्रॉक लैसनर को विजेता घोषित कर दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।