डेव मैल्टजर ने ब्रायन अल्वारेज़ के साथ रेसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो में इस हफ्ते खत्म हुए ड्राफ्ट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इसमें उन्होंने आर-ट्रुथ और कार्मेला के अलग होने का कारण फैंस को बताया। 24/7 चैंपियनशिप की वजह से दोनों काफी समय से साथ काम कर रहे थे।
इस बारे में डेव मैल्टजर ने कहा-
24/7 चैंपियनशिप यूएसए नेटवर्क का आइडिया था। इस आइडिया का इस्तेमाल रॉ के तीसरे घंटे की रेटिंग्स को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था। अब USA नेटवर्क अपने आइडिया को दूसरे नेटवर्क पर नहीं इस्तेमाल होने देना चाहता, इसलिए कंपनी ने ट्रुथ को रॉ का हिस्सा बनाया जबकि कार्मेला स्मैकडाउन का हिस्सा बनी हैं। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि कार्मेला के रियल लाइफ बॉयफ्रेंड कोरी ग्रेव्स स्मैकडाउन की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।
डेव ने इस फैसले के साथ-साथ अन्य कई फैसलों के बारे में बात की, जिनकी वजह से इस कदम को और बल मिलता है। उन्होंने कहा-
शार्लेट फ्लेयर अब रॉ का हिस्सा हैं, तो एंड्राडे भी रॉ का हिस्सा बने हैं। वहीं उनके साथ जैलिना वेगा भी शो का हिस्सा बनी हैं, और एलिस्टर ब्लैक भी शो का हिस्सा बन गए हैं। आपको बताते चलें कि शार्लेट और एंड्राडे रियल लाइफ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं जबकि जैलिना और एलिस्टर पति-पत्नी हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ड्राफ्ट और उसके बाद बैकस्टेज के जरिए रेसलर्स के ब्रांड बदले हैं। अगर इस फैसले को समझा जाए तो ये अच्छा कदम है क्योंकि रेसलर्स अपने व्यक्तिगत पल भी कैमरे के सामने ही जीते हैं। ऐसे में कुछ रेसलर्स का ब्रांड बदलना और साथ ही कुछ का यूएसए के साथ ही रहना एक अच्छा कदम है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं