# ड्रू मैकइंटायर के लिए यह आख़िरी मौका है
आपको बता दें कि कि इस स्कॉटिश स्टार रैसलर की उम्र आज के हिसाब से 34 साल हो चुकी है। अब ऐसा कहना बिलकुल गलत नहीं कि मैकइंटायर फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं, यानी अभी नहीं तो कभी नहीं।
रोमन रेंस के साथ चल रही उनकी फ्यूड उन्हें टॉप पर पहुंचाने का एक शॉर्टकट है, यदि इसका भी फायदा उन्हें नहीं मिला तो उनका करियर ही बर्बाद हो जाएगा। हम यह भी जानते हैं कि ड्रू बेबीफेस किरदार के लिए फिट नहीं हैं और रोमन को लगातार हार का शिकार बना वो आसानी से टॉप पर पहुंच सकते हैं।
वो अगले 2 से 3 साल में स्टार नहीं बने, तो शायद उसके बाद उन्हें मौके मिल ही नहीं पाएंगे। हम आशा करते हैं कि उन्हें अधिक चोट ना लगें और लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन करते रहें।
यह भी पढ़ें: WWE Stomping Grounds में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर
Edited by PANKAJ