WWE Stomping Grounds में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

WWE में पहली बार हुए स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी का सफल आयोजन हो चुका है। मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की गई। इस मैच के दौरान काफी सारा ड्रामा देखने को मिला। फैंस को रिकोशे के रूप में नया यूएस चैंपियन देखने को मिला। इस पे-पर-व्यू में कई सारे दिलचस्प आंकड़े निकलकर सामने आए। आइए इन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

Ad

-कोफी किंग्सटन उन चुनिंदा रैसलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने स्टील केज के अंदर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। उनसे पहले एक्सट्रीम रूल्स 2015 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सैथ रॉलिंस, मनी इन द बैंक 2010 में जॉन सीना के खिलाफ शेमस और जजमेंट डे 2008 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ ट्रिपल एच ये कारनामा कर चुके हैं।

-बैरन कॉर्बिन अगर टाइटल अपने नाम कर लेते तो वो यूनिवर्सल टाइटल और यूएस टाइटल जीतने वाले गिने-चुने रैसलर्स की खास लिस्ट में जगह बना लेते। गोल्डबर्ग, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस दोनों टाइटल जीत चुके हैं।

-डॉल्फ जिगलर, जॉन सीना और बतिस्ता के रिकॉर्ड को हासिल नहीं कर पाए। सीना और बतिस्ता ही 2 WWE सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने स्टील केज के अंदर WWE चैंपियनशिप जीती।

ये भी पढ़ें: WWE Stomping Grounds रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 जून, 2019

-साल 2010 के बाद दूसरी बार कोफी किंग्सटन किसी स्टील केज मैच का हिस्सा बने और पहली बार जीत मिली। इससे पहले 2012 में हुए स्टील केज मैच में उन्हें बिग शो ने हरा दिया था।

-पहली बार वॉशिंगटन के टकोमा डोम में किसी पे-पर-व्यू का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले वॉशिंगटन की अलग-अलग जगहों पर कुल तीन पे-पर-व्यू आयोजित किए जा चुके हैं।

-लेसी इवांस, एजे ली और विकी गुरेरो के बाद तीसरी सुपरस्टार बन गई हैं, जिन्होंने WWE वर्ल्ड टाइटल मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications