#4 परफॉर्मेंस सेंटर के बाहर कुछ करने का मौका
अगर दो दिन एक ही जगह से शो होगा तो उससे सबको बोरियत महसूस होगी लेकिन कंपनी ने इस मैच के साथ साथ बोनयार्ड मैच के जरिए ये साबित किया है कि वो फैंस को और अच्छा एंटरटेनमेंट प्राप्त करने का मौका देगी। इसमें रेसलर्स की जितनी तारीफ की जाए कम है जो इतनी अजीब स्थितियों में भी प्रदर्शन कर रहे हैं। फैंस के लिए एंटरटेनमेंट महत्वपूर्ण है और यही रेसलर्स प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। वो इसमें सफल रहे हैं जो एक अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: क्रिस बैन्वा के बारे में 6 बातें जो सभी रेसलिंग फैंस को जाननी जाहिए
#3 एक लाइव क्राउड के सामने परफॉर्मेंस ना होने के फायदे
चूँकि ऑडिएंस नहीं है तो क्रिएटिव टीम के पास हर मौका है कि वो अपना जीनियस अप्रोच दिखा दे। इससे ना सिर्फ घर पर शो को देख रहे फैंस उत्साहित होंगे बल्कि कंपनी के पास भी ये साबित करने का मौका होगा कि वो कुछ अलग और हटकर करने का माद्दा रखते हैं। ये एक अच्छा कदम है।