क्रिस बैन्वा की जिंदगी और उनकी मौत से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री जब सबको दिखाई दी तो क्रिस और उनके परिवार के बारे में कई बातें पता चलीं। इसके साथ साथ कई रेसलिंग लैजेंड्स के इंटरव्यू ने इस डॉक्यूमेंट्री को और बेहतर किया। क्रिस के परिवार की मौत/हत्या के बारे में अलग अलग बातें होती रहीं और खुद डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक ही बार सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल किया। जिस पल ये खबर आई कि ये एक मर्डर है जिसे कंपनी के सबसे बड़े टेक्निकल रेसलर ने अंजाम दिया है उसके बाद से कंपनी ने कन्नी काटना शुरू कर दिया।
कंपनी ने ना तो इससे जुड़े सवालों पर कोई जवाब दिया और ना ही कभी उनको लेकर कोई बातचीत ही अपने शो में की। विंस मैकमैहन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये कंपनी की तरफ से आखिरी संदेश होगा और इसके बाद क्रिस बेन्वा पर कोई भी बात नहीं करेगा। अब जब ये डॉक्यूमेंट्री सामने आई है तो कई सवाल खड़े हुए हैं जबकि कई बातों के जवाब भी मिले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 रियल लाइफ कपल जो शो का हिस्सा रहे हैं
इस आर्टिकल में हम उन पलों के बारे में बात करेंगे जो इस डॉक्यूमेंट्री से पता चले हैं:
#6 क्रिस बैन्वा रिंग में की गई गलतियों के लिए खुद को सजा देते थे
एक नॉन टेलेवाइज़्ड मैच में जब क्रिस ने जैरिको से एक स्पिनिंग हील किक को सही से नहीं दर्शाया तो उन्हें लगा कि उन्होंने bizns को एक्सपोस किया है और इसकी सजा के तौर पर वो 500 स्क्वाट कर रहे थे। जैरिको ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पर बेन्वा का कहना था कि गलती करने पर उन्हें खुद को सजा देनी होगी।
#5 एडी गुरेरो और क्रिस बैन्वा शुरू में एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे
एडी गुरेरो और क्रिस बैन्वा ने जापान में जब काम किया तो दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे। विकी गुरेरो (जो एडी की पत्नी हैं) ने बताया कि एडी शुरुआत में इनकी बुराई करते थे लेकिन वक्त के साथ दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं