WWE WrestleMania: 5 रियल लाइफ कपल जो शो का हिस्सा रहे हैं

ट्रिपल एच और रैंडी सैवेज अपनी पत्नियों के साथ
ट्रिपल एच और रैंडी सैवेज अपनी पत्नियों के साथ

रेसलमेनिया में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और शो रिकॉर्डेड होगा तो हमें कई मैच के नतीजे शायद पता चल जाएं। कंपनी ये नहीं चाहेगी इसलिए ये भी मुमकिन है कि हमें 4 और 5 अप्रैल का इंतजार करना पड़े ताकि हमें शो के परिणाम जानने को मिले। ये वो शो है जो काफी एंटरटेनिंग होगा और इसमें रेसलर्स ने कभी सिंगल्स कॉम्पिटिशन में काम किया है तो कभी इसमें कपल के तौर पर भी वो नजर आए हैं।

Ad

ये जरूरी नहीं कि वो हमेशा मैच का ही हिस्सा रहे हों, कई कपल्स मैच के बाद शो का हिस्सा रहे हैं। इसमें से कुछ पल बेहद भावुक हैं जिन्होंने फैंस को रोने पर मजबूर कर दिया। ये पल ख़ुशी के थे और वो आंसू भी लेकिन ये दर्शाता है कि कई बार कहानी के साथ फैंस किस तरह से जुड़े रहते हैं।

इस तरह के पल इस बात की मिसाल हैं कि आप किसी भी उम्र के हों रेसलिंग में आपको झकझोर देने की ताकत है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने बड़ी से बड़ी बीमारी को मात दी तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो एकाएक ही काल में समा गए।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना एंट्रेंस म्यूजिक बदलने की सख्त जरूरत है

वैसे तो ये कई मौकों पर हुआ है लेकिन इस आर्टिकल में हम सिर्फ उन पलों की बात करेंगे जब कपल्स ने रेसलमेनिया में साथ काम किया:

#5 गोल्डस्ट और मार्लिना

youtube-cover
Ad

माचो मैन रैंडी सैवेज के जाने के कारण ये मैच हुआ था वरना पहले रैंडी और पाइपर इस मैच में लड़ने वाले थे। गोल्डस्ट और मार्लिना पति-पत्नी थे जिनका एक बैकस्टेज ब्रॉल मैच रेसलमेनिया 12 में हुआ था जिसको पाइपर ने जीता था। ये काफी मनोरंजक था और ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म का चेज सीन रिकॉर्ड किया गया हो।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 बुकर टी तथा शार्मेल बनाम बुगीमैन

youtube-cover
Ad

24 फरवरी 2006 वाले स्मैकडाउन में जब ये पति पत्नी कमेंट्री पर थे तब मैच के बाद बुगीमैन ने इनके सामने केचुओं से भरा एक झोला रख दिया था जिसके बाद ये अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान थे। बुगीमैन अगले कुछ हफ्तों पर इनको परेशान करते रहे और 18 मार्च को होने वाले सैटरडे नाईट मेन इवेंट में बुकर टी एक चोट के कारण बुगीमैन से लड़ने से रह गए। जब जनरल मैनेजर को ये पता चला कि बुकर ने झूठ बोला है तो उन्होंने दोनों के बीच रेसलमेनिया 22 में एक मैच की घोषणा की जिसे बुकर चार मिनट के अंदर हार गए।

ये भी पढ़ें: 6 अच्छी चीजे़ं जो ब्रॉक लैसनर के लिए WWE ने बैकस्टेज की है

#3 मिज़ और मरीस

youtube-cover
Ad

एलिमिनेशन चैंबर 2017 में शुरू हुई ये लड़ाई आनेवाले हफ्तों में जारी रही और जब मरीस ने जॉन को थप्पड़ मार दिया तो निकी बैला अपने बॉयफ्रेंड के स्पोर्ट में आईं। इसके बाद पति पत्नी की जोड़ी ने जॉन और निकी का मजाक बनाया और उसके बाद इन दोनों कपल्स के बीच में रेसलमेनिया में एक मैच हुआ।

#2 ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन बनाम कर्ट एंगल और रोंडा राउजी

youtube-cover
Ad

रेसलमेनिया 31 में नजर आईं रोंडा राउजी ने जब एलिमिनेशन चैंबर इवेंट के दौरान कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो स्टैफनी ने उनसे अपने पुराने बर्ताव के लिए माफी मांगने को कहा। स्टैफनी ने अगले हफ्ते रोंडा को अपना विरोधी चुनने का मौका दिया तो उन्होंने स्टैफनी का चुनाव किया। कर्ट ने पति पत्नी को एक टैग टीम मैच का हिस्सा बनाया जिसमें जीत रोंडा और कर्ट के हाथ लगी।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ

#1 माचोमैन रैंडी सैवेज और एलिजाबेथ

youtube-cover
Ad

रैंडी सैवेज और अल्टीमेट वारियर के बीच रेसलमेनिया 5 में एक मैच हुआ जिसमें जीतने वाले को टाइटल तो हारने वाले को रिटायरमेंट लेनी होगी। मैच को वारियर ने जीता जिसके बाद सैवेज की मैनेजर रहीं सेंसेशनल शेरी ने उनपर अटैक करना शुरू कर दिया। एलिजाबेथ ने उन्हें बचाया और उसके बाद जो हुआ वो रेसलिंग जगत में सबसे अद्भुत पल था।

इस सैगमेंट के दौरान फैंस रो रहे थे और ये खुशी के आंसू थे। आप ये नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं:

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications