#4 कोई फेवरिटिज़म नहीं

रॉ और स्मैकडाउन से उलट इस ब्रांड में रेसलर को पुश उसके किरदार के आधार पर मिलती है ताकि वो अपने लिए और बेहतर मौके बना सके। मेन रोस्टर में अमूमन रेसलर्स को एक या दो मौके देकर रोक दिया जाता है क्योंकि उनसे कंपनी को वो फायदा नहीं मिल रहा जिसकी उम्मीद थी। वहीँ दूसरी तरह हर रेसलर को इस तीसरे ब्रांड में तबतक पुश किया जाता है जबतक वो अपने किरदार और काम को बेहतर ना कर ले। इससे कई बार रेसलर्स को वो फायदा मिलता है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर वर्ल्ड टाइटल जीते और अब वो कहां हैं?
#3 बड़े सुपरस्टार्स के स्तर से शो के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता

विंस मैकमैहन जहाँ सिर्फ मसल वाले या ज्यादा बॉडी बिल्डर टाइप रेसलर्स को पसंद करते हैं वहीँ तीसरे ब्रांड में ऐसा नहीं है और वो हर किसी को एक समान ही मानता है। इसकी वजह से सबको ये फायदा होता है कि हर कोई अपने मौके पाता है और शरीर की बनावट नहीं स्किल के आधार पर उनके काम को तरजीह मिलती है।