5 कारण जिनके आधार पर NXT, Raw और SmackDown से बेहतर है

कौन सा ब्रांड दूसरे से बेहतर है?
कौन सा ब्रांड दूसरे से बेहतर है?

#2 हर डिवीजन पर एक समान ध्यान देना

एक समान ध्यान देना
एक समान ध्यान देना

अगर ध्यान से देखा जाए तो तीसरे ब्रांड ने हर रेसलर पर एक समान ध्यान दिया है जिसकी वजह से हर रेसलर और डिविजन को एकसमान बढ़ने के मौके मिले हैं। मेंस, विमेंस या टैग टीम डिवीजन हर किसी के लिए टेकओवर में एक समान मौके होते हैं और ये एक बेहद जरूरी और बड़ी बात हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि कंपनी का ये ब्रांड हर रेसलर को मौके देने से नहीं कतराता और इसकी वजह से इनके बड़े शो जैसे टेकओवर हमेशा हिट रहते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए

#1 मैच की बेहतर क़्वालिटी

बेहतर मैच
बेहतर मैच

अब इसके बिना आप कुछ भी करें तो कोई फर्क नहीं पड़ता। यही वजह हैं कि ब्रांड में हर मैच एक अलग और बेहतर स्तर का होता हैं। हर मैच चाहे कितनी ही बार लड़ा जाए उसमें एंटरटेनमेंट होता हैं और ये उस बात पर भी लागू होता है जो किसी कहानी का हिस्सा हों। कहानी या एक साधारण मैच दोनों ही स्तर पर शो ने धमाल किया है और यही इसकी सफलता का कारण है।

Quick Links