5 कारण जो साबित करते हैं कि शेन मैकमैहन से ज्यादा ट्रिपल एच WWE की 'गद्दी' संभालने के हकदार हैं

Image result for triple h title wins

विंस मैकमैहन काफी लंबे समय से WWE को संभाल रहे हैं। एक छोटी कंपनी से लेकर बिलियन डॉलर तक का सफर पूरी दुनिया को देखने को मिला है। लाखों लोग आज मैकमैहन को शुक्रिया करते हैं क्योंकि रेसलिंग को इतना बड़ा बनाने में उन्होंने काफी मेहनत की है। हालाँकि पिछले कुछ समय में उनके द्वारा लिए गए गलत फैसले फैंस को पसंद नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर इतिहास रचने वाले पूर्व चैंपियन आर ट्रुथ के साथ दोबारा स्टोरीलाइन में होना चाहते हैं शामिल

पिछले कुछ दशक में विंस ने कई ऐसी चीज़ें की हैं जो फैंस को पसंद नहीं आई और इस वजह से उनकी खूब आलोचना भी की गई है। हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा के Tom Colohue ने ये बताया कि जब विंस रिटायर होंगे तब उनकी गद्दी ट्रिपल एच को नहीं बल्कि उनके बेटे शेन मैकमैहन को मिलेगी। काफी सारे फैंस का मानना था कि द गेम ही विंस की कंपनी को उनके जाने के बाद संभालेंगे लेकिन शायद ऐसा नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन 5 कारणों की जिन्हें ध्यान में रखते हुए ट्रिपल एच को भी WWE कंपनी को संभालना चाहिए।

#5 उनके कारण ही NXT इतना सफल हुआ है

WWE के फैंस ट्रिपल एच के काम से काफी ज्यादा खुश हैं। आज द गेम की वजह से ही NXT इतनी मशहूर हो पाई है। पिछले साल USA नेटवर्क ने इस शो को ब्रॉडकास्ट करने के लिए डील पेश की थी और ऐसा मुमकिन ट्रिपल एच के शानदार काम की वजह से ही हो पाया है।

ये शो हर हफ्ते AEW डायनामाइट के खिलाफ रेटिंग्स की लड़ाई लड़ता है। भले ही NXT को कम लोग देखते हों, मगर जो भी इस शो के लिए चैनेल बदलता है वो इसके कंटेंट से काफी खुश नज़र आता है।

WWE यूनिवर्स हमेशा विंस मैकमैहन को NXT के जैसे शानदार मुकाबले बुक करने को कहती है। इससे पता लगता है कि WWE यूनिवर्स द गेम को ही इस कंपनी का अगला मालिक बनते हुए देखना चाहती है। NXT को ट्रिपल एच सफल बना चुके हैं और अगर वह रॉ और स्मैकडाउन के भी काम को सँभालते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 वह नए रेसलर्स का इस्तेमाल बखूबी करना चाहते है

विंस मैकमैहन अक्सर पार्ट टाइम रेसलर्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि रॉ और स्मैकडाउन को फायदा हो सके। एक हद तक ऐसा किया जाए, तब काफी अच्छा लगता है मगर मैकमैहन अक्सर सीमाओं को पार कर जाते हैं। हालाँकि ट्रिपल एच का मैनेजमेंट स्टाइल काफी अलग है। वह नए रेसलर्स को पुश करने में ध्यान देते हैं और जानते हैं कि ये रेसलर्स ही WWE का भविष्य हैं।

समय समय पर द गेम ने साबित किया है कि वह अपने रेसलर्स का इस्तेमाल औरों से काफी अच्छा करते हैं और इस वजह से ही वह विंस मैकमैहन की जगह लेने के हक़दार हैं।

#3 वह पूरी दुनियाभर में काफी मशहूर हैं और फैंस भी उन्हें कंपनी को सँभालते हुए देखना चाहते हैं

ये तो सभी जानते हैं कि जब WWE जैसी कंपनी को सँभालने की बार आए, तब ये नहीं देखा जाना चाहिए की कौन कितना मशहूर है। बल्कि ये देखना चाहिए कि कौन इस कंपनी को ज्यादा फायदा करा सकता है। ट्रिपल एच एक मशहूर रेसलर हैं। मगर वो फैंस के पसंदीदा रेसलर सिर्फ इसलिए बने हैं क्योंकि वह रिंग में शानदार काम करते हैं।

इसके अलावा ट्रिपल एच बैकस्टेज के कामकाज भी अच्छे से सँभालते हैं। पूर्व WWE चैंपियन के पास अपने शानदार काम का सबूत भी है और इस वजह से उन्हें विंस मैकमैहन का पद दे देना बेहतर होगा। फैंस को इनके काम पर भरोसा है और पूरी उम्मीद की जा सकती है कि द किंग ऑफ़ किंग्स निराश नहीं करेंगे।

#2 स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच शानदार काम करते हैं

रेसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूजलेटर ने कुछ समय पहले कहा था कि ट्रिपल एच NXT में एक अपनी टीम बना रहे हैं। ये टीम इस ब्रांड को संभालेगी जब ट्रिपल एच, विंस मैकमैहन की जगह WWE में ले लेंगे। द गेम ने अभी से ही इस कंपनी के कई बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसलिए ये संभव है कि वो और स्टैफनी मैकमैहन WWE को संभाले जब विंस रिटायरमेंट ले लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस जोड़ी ने अबतक एक साथ मिलकर WWE को काफी फायदा करवाया है।

रोंडा राउजी को WWE में लाने में इन दोनों का बड़ा हाथ था। सभी जानते हैं कि इससे WWE को कितना बड़ा फायदा हुआ है। आने वाले समय में ट्रिपल एच और स्टैफनी ऐसे ही कई अच्छे और बड़े फैसले ले सकते हैं।

#1 ट्रिपल एच का तजुर्बा शेन मैकमैहन से काफी ज्यादा है

ट्रिपल एच को रेसलिंग बिजनस में आए लगभग 3 दशक हो चुके हैं। उन्होंने WWE में कदम 1995 में रखा था और तबसे लेकर अभी तक उन्होंने इस कंपनी के लिए काम किया है। कई सालों पहले ही द गेम ने बैकस्टेज के कामकाज संभालना शुरू कर दिया था।

हालाँकि शेन मैकमैहन के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने एक समय पर WWE को छोड़ दिया था ताकि वह दूसरे क्षेत्रों में सफल हो सके और वह हुए भी। इस तरह से देखा जाए तो ट्रिपल एच के पास शेन से कही गुना ज्यादा तजुर्बा है। वह जानते हैं कि फैंस को किस तरह का प्रोडक्ट देखना पसंद है क्योंकि वह पिछले 28 सालों से इस बिजनस में हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications