WWE में पिछले कुछ हफ्ते से काफी गलत चीजें सामने आ रही है। पहले कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को एक झटके में निकाल दिया। इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हैं। अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में NXT सुपरस्टार डैन माथा को भी कंपनी ने रिलीज कर दिया था। रिलीज होने के कुछ दिन बाद दुर्भाग्यवश वो एक भयानक कार एक्सीडेंट की चपेट में आ गए हैं। डैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की और चोटिल होने की तस्वीर भी साझा की हैं। उनके सिर के पिछले हिस्से पर गहरी चोट आई है।ये भी पढ़ें- 3 पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन जो फिर से खिताब जीत सकते हैं और 2 जो फिर से खिताब नहीं जीत सकते हैंBoy do I have a crazy ass story to tell all of u. From the 🌎 getting locked down, too getting ejected through my 🚘 window and then being released by the Wwe. It’s been a wild, I mean WILD 21 days. Tune in to my IGlive at 1 & I’ll Drop all the details ur little ❤️ could desire. pic.twitter.com/uux5l9TTJa— Dan Matha (@Dorian_Mak) April 19, 2020ट्विटर पर तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि उनकी सिर के पीछे काफी गंभीर चोट आई है। डैन ने सभी तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है। इसमें गाड़ी भी आप देख सकते हैं जो पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। सबसे अच्छी बात ये रही कि डैन को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई और वो बच गए। साल 2016 में डैन ने NXT ज्वाइन किया था। उनका परफॉर्मेंस हमेशा शानदार रहा है। लेकिन हाल ही में कोरोना वायरस के चलते कंपनी को काफी नुकसान सहना पड़ा है। इस वजह से कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को निकाल दिया है। इस लिस्ट में डैन का नाम भी शामिल था। हालांकि इंस्टाग्राम लाइव सेशन में डैन ने ये बात साफ कर दी है कि वो रेसलिंग करना जारी रखेंगे।आने वाले समय में डैन अब AEW में नजर आ सकते हैं। फिलहाल तो वो जख्मी हैं और पूरी तरह आराम कर रहे हैं। फैंस उनके जल्द फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं