WWE से निकाले गए रेसलर ने Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns vs Sami Zayn मैच में शर्त जोड़ने की उठाई मांग

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच टाइटल मैच होगा। पिछले हफ्ते इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। WWE से निकाले गए जेम्स एल्सवर्थ (James Ellsworth) ने अब इस मैच को लेकर अपना सुझाव दिया है।

Ad

जेम्स एल्सवर्थ ने ट्विटर के जरिए कहा कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कुछ चेंज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पॉल हेमन को कुछ करना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि अर्ल हेबनर को इस मुकाबले में स्पेशल रेफरी की भूमिका निभानी चाहिए।

Ad

वैसे अगले हफ्ते इस मुकाबले में कुछ शर्त भी कंपनी द्वारा जोड़ी जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को मुकाबले में बहुत मजा आएगा।

WWE Royal Rumble 2023 में Roman Reigns को मिला था धोखा

WWE Royal Rumble 2023 से ये स्टोरीलाइन पूरी तरह बदल गई थी। इस इवेंट में सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के ऊपर टर्न लिया था। यहां ब्लडलाइन टूट गई थी। जे उसो भी बैकस्टेज चले गए थे। उन्होंने बाद में संकेत दिए कि वो इस ग्रुप से बाहर हो गए है। सैमी भी अपने बचपन के दोस्त केविन ओवेंस को मार खाते हुए नहीं देख पाए। इस वजह से उन्होंने बड़ा कदम उठाया।

पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सैमी ज़ेन ने पीछे से आकर रोमन रेंस के ऊपर अटैक किया। इसके बाद शानदार स्पीयर भी उन्होंने रोमन रेंस को दिया। सैमी ने कहा कि वो रोमन रेंस को टाइटल मैच के लिए चुनौती देते हैं। इस दौरान जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने ज़ेन के ऊपर अटैक कर दिया था। रेंस ने भी सैमी की इस चुनौती को स्वीकार कर लिया था।

सैमी ज़ेन इस समय बहुत गुस्से में लग रहे हैं। Elimination Chamber 2023 का आयोजन 18 फरवरी को कनाडा में होगा। सैमी ज़ेन का होमटाउन कनाडा हैं और वहां पर उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन प्राप्त होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस स्टोरीलाइन में बहुत मजा इस समय आ रहा है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications