पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अंडरटेकर के साथ पुरानी वीडियो क्लिप पोस्ट की, शानदार कैप्शन लिखकर फैंस का दिल जीता

पिछले साल अंडरटेकर ने WWE से रिटायरमेंंट लिया था
पिछले साल अंडरटेकर ने WWE से रिटायरमेंंट लिया था

पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अंडरटेकर (Undertaker) के साथ एक पुरानी क्लिप शेयर की। दरअसल एक फैन ने स्ट्रोमैन और अंडरटेकर के हाथ मिलाने वाली क्लिप को शेयर किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में डाला और शानदार कैप्शन लिखा। स्ट्रोमैन ने "Memories for 10 lifetimes!!" कैप्शन लिखकर सभी का दिल जीत लिया। फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन के इस कैप्शन को देखकर जरूर खुश हुए होंगे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डाली इंस्टाग्राम स्टोरी
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डाली इंस्टाग्राम स्टोरी

WWE में रोमन रेंस और अंडरटेकर के साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 6 मैन टैग टीम मैच लड़ा

साल 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में बेबीफेस का कैरेक्टर निभाया था। 7 जुलाई 2018 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और अंडरटेकर का मुकाबला बैरन कॉबिन, इलायस और केविन ओवेंस के साथ हुआ था। ये WWE हाउस शो के तहत 6 मैन टैग टीम मैच हुआ था। इस मैच में बेबीफेस टीम की जीत हुई थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसके बाद अंडरटेकर के साथ इस खास मोमेंट को शेयर भी किया था।

अंडरेटकर साल 1990 में WWE में आए थे और करीब तीस सालों तक उन्होंने यहां राज किया। पिछले साल Survivor Series 2020 में अंडरटेकर को WWE द्वारा शानदार फेयरवेल दिया गया। अब शायद ही वो WWE रिंग में नजर आएंगे। हालांकि फैंस चाहते हैं कि वो एक अंतिम मैच के लिए वापसी करें।

पिछले साल ही मेगा इवेंट में अंडरटेकर का मैच एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। ये एक बोनयार्ड मैच था और इसमें अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन को दो महीने पहले ही WWE से रिलीज कर दिया गया था। WWE यूनिवर्स के लिए ये काफी चौंकाने वाली खबर थी। किसी को भी समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया। WWE में स्ट्रोमैन का करियर हमेशा से शानदार रहा और फैंस ने भी उन्हें हमेशा सपोर्ट किया था।

कुछ समय बाद AEW में ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर आ सकते हैं। WWE से जाने के बाद लगातार वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। WWE के कुछ खास पलों को याद कर वो भावुक भी हुए और कुछ दिग्गजों का मजाक भी उन्होंने बनाया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment