WWE में गहरी चोट लगने के कारण 8 साल पहले रिटायर हो चुके Superstar ने रिंग में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस के लिए बुरी खबर

Ujjaval
रिटायर हो चुके WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान
रिटायर हो चुके WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान

Tyson Kidd: WWE में पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स ने रिटायरमेंट से बाहर आकर दोबारा रिंग में वापसी की है। डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और ऐज (Edge) जैसे दिग्गज इसका सबसे अच्छा उदारहण रहे हैं। टायसन किड (Tyson Kidd) 8 साल पहले रिटायर हो गए थे और कई बार उनकी वापसी के कयास लगाए जा चुके हैं। अब टायसन ने क्लियर कर दिया है कि वो दोबारा रिंग में वापसी नहीं करेंगे। यह उनके फैंस के लिए बुरी खबर है।

Ad

Chris Van Vliet के Insight शो पर टायसन किड ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने गहरी चोट और दोबारा वापसी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो कुछ बम्प ले सकते हैं और मूव्स भी लगा सकते हैं लेकिन वो बिल्कुल भी जोखिम नहीं उठाना चाहते। उन्होंने कहा,

"मुझे पता है कि वो (WWE) हमेशा यह कहते हैं कि कभी 'नहीं ' बोलना ही नहीं चाहिए। मैंने पिछले 8 साल से हमेशा यही बोला है कि अब मैं यह (रेसलिंग) नहीं कर सकता है। सच्चाई यह है कि मैं कुछ चीज़ें कर सकता हूं। मैं 99% मूव्स का उपयोग कर सकता हूं। मैं बम्प नहीं ले सकता और शायद मैं कुछ बम्प ले सकता हूं लेकिन मैं ऐसा क्यों करूंगा? मुझे इस बारे में नहीं पता है क्योंकि मैंने अभी तक जोखिम नहीं उठाया है। इसी वजह से मेरे लिए इसका कोई अर्थ नहीं है।"
Ad

WWE में Tyson Kidd अभी प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं

टायसन किड ने WWE में काफी सालों तक काम किया लेकिन स्पाइनल कॉर्ड में चोट के कारण उनका करियर खत्म हो गया। जून 2015 में समोआ जो के खिलाफ एक डार्क मैच के दौरान उन्हें चोट आई थी। इसके बाद वो रिटायर हो गए। उन्होंने अपनी इस चोट का प्रभाव करियर पर नहीं पड़ने दिया और प्रोड्यूसर के रूप काम शुरू किया।

उन्होंने धीरे-धीरे इस चीज़ में सफलता हासिल की और इसके बाद वो बैकस्टेज सबसे अहम लोगों में से एक बन गए। वो SmackDown और Raw में होने वाले कई बड़े विमेंस मैचों को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं। समय के साथ बतौर प्रोड्यूसर टायसन किड का कद बढ़ गया है और ऐसा लग रहा है कि वो अपने इस नए किरदार से खुश हैं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications