पिछले कुछ समय से यह ख़बरें आ रही थी कि द रिवाइवल डब्लू डब्लू ई (WWE) से खुश नहीं है और इस बात की ज्यादा संभावना है कि वह WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन करेंगे। भले ही, द रिवाइवल इस वक़्त रॉ टैग-टीम चैंपियंस हैं, लेकिन हाल में स्कॉट डॉसन द्वारा ट्वीट किये गए ट्वीट के बाद एक बार फिर इस जोड़ी के WWE छोड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी है।This has the potential to be the damndest tag team match in the history of the company. However, that ain’t our objective. They’ve (Usos & “🤔”...) tried for months to embarrass us. Now, we beat the hell outta them & show “🤔” why we’re the best they’ve got. #TopGuys...out? https://t.co/zcfxvPdQvZ— Scott Dawson (@ScottDawsonWWE) July 10, 2019यह बताया गया था कि द रिवाइवल ने पहले ही अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू न कराने का मन बना लिया था और उन्हें टैग-टीम चैंपियंस बनाना, WWE का उन्हें कंपनी में रोकने का तरीका था। भले ही द रिवाइवल इस वक़्त टैग-टीम चैंपियंस हैं फिर भी उन्हें शेन मैकमैहन के साथ कुछ करने का मौका नहीं मिला।अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि द उसोज और "?" ने हमें महीनों तक शर्मिंदा करने की कोशिश की और अब द रिवाइवल उन्हें बताएंगे वो लोग क्या कर सकते हैं। हालांकि, इस बात की ज्यादा संभावना है कि द रिवाइवल ने यह बात मजाक-मजाक में लिखी हो और इसका कोई ज्यादा महत्व न हो। यह भी पढ़े: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने खुद को नया नाम दियाबिना किसी का भी उल्लेख किये यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह अपने ट्वीट में किसका जिक्र कर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि अपने इस ट्वीट के जरिए द रिवाइवल ने सीधे-सीधे क्रिएटिव टीम पर निशाना साधा है।द रिवाइवल के WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट न साइन करने की बात में कितनी सच्चाई है,यह कहा नहीं जा सकता। लेकिन, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के बारे में भी यही बातें कही गई थी। हालांकि, द गुड ब्रदर्स ने हाल ही में WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।अब जबकि, इस वक़्त कंपनी कई बड़े बदलावों से गुजर रही है तो यह आशा की जा सकती है कि आने वाले हफ़्तों में रॉ टैग-टीम चैंपियंस को अच्छे मैचों में बुक किया जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं