WWE Raw में वापसी पर बाप के हाथ लगी निराशा, बेटे ने चीटिंग से दिलाई टीम को जीत

WWE दिग्गज ने Raw में वापसी करके धमाल मचाया (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज ने Raw में वापसी करके धमाल मचाया (Photos: WWE.com)

Rey Mysterio Returns to WWE Raw Suffering Big Loss: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने रॉ (Raw) में एक महीने बाद रिंग में वापसी की। इस दौरान उन्हें एक 8 मैन टैग टीम मैच में लड़ने का मौका मिला, जहां एक विमेंस रेसलर के चलते उनके ग्रुप LWO को हार का सामना करना पड़ा। पिता रे मिस्टीरियो को अपने बेटे डॉमिनिक की वजह से निराशा हाथ लगी, क्योंकि उन्होंने चीटिंग से टीम को जीत दिलाई।

WWE Raw की शुरूआत में फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, लिव मॉर्गन, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो रिंग में आए थे। उन्होंने अपना प्रोमो कट किया, जिसके दौरान LWO के रे मिस्टीरियो, ड्रैगन ली, क्रूज़ डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड नज़र आए। इस दौरान दोनों ग्रुप के बीच में शब्दों के बाण चले और बात एक मैच तक आ पहुंची, जिसमें लिव शामिल नहीं थीं।

मैच के दौरान द जजमेंट डे ने कंट्रोल अपने पास करने का पूरा प्रयास किया। इसके दौरान जोएक्विन वाइल्ड के स्प्रिंगबोर्ड मूव ने लोगों को दातों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। इस मैच के अंतिम पलों में रे ने डॉमिनिक पर 619 मूव लगाया। जब दिग्गज टॉप रोप से मूव लगाने गए ,उसी समय फिन ने रेफरी का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर लिव ने डॉमिनिक को मूव वाली जगह से हटाकर उन्हें बचाया। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने अपने पिता को पिन कर दिया और मैच जीत गए।

WWE Raw में मैच के बाद भी नहीं रूका द जजमेंट डे का कहर

द जजमेंट डे ने जीत के बाद भी आराम नहीं किया। उन्होंने इसके तुरंत बाद LWO के मेंबर्स की हालत खराब की। डॉमिनिक ने अपने पिता को अनाउंसर डेस्क पर रखकर उन्हें स्प्लैश देने का प्रयास करने का मन बनाया। वह इससे पहले कि ऐसा करते, उससे पहले ही रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट की एंट्री हो गई। उन्होंने फिन बैलर के साथियों की हालत खराब की।

इसके बीच में फिन, डॉमिनिक और लिव बचकर निकल गए। जेडी मैकडॉना और कार्लिटो उतने किस्मत वाले नहीं रहे। उनमें से जेडी पर रिया ने रिपटाइड लगाया, जबकि डेमियन ने कार्लिटो पर साउथ ऑफ हैवन मूव हट किया। डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का मुकाबला विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो से Bash in Berlin 2024 में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में होने वाला है। इस मैच के दौरान कौन जीतेगा, इसका पता तो उसी समय चलेगा, लेकिन इसकी स्टोरी बेहद शानदार हो गई है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now