WWE Raw रिज़ल्ट्स: मेन इवेंट में खतरनाक रेसलर ने डेब्यू पर मचाया बवाल, मॉन्स्टर पर हुआ जानलेवा हमला

WWE Raw, Uncle Howdy, Braun Strowman, CM Punk, Drew Mcintyre,
WWE Raw में इस हफ्ते Bash In Berlin को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया गया (Photo: Sk Wrestling Twitter)

WWE Raw Results: WWE Raw का इस हफ्ते Bash In Berlin से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में इस हफ्ते अंकल हाउडी (Uncle Howdy) ने अपने डेब्यू पर जमकर बवाल मचाया। वहीं, रेड ब्रांड में ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जानलेवा हमला हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत में जजमेंट डे का सैगमेंट

- जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला। फिन बैलर ने रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट को बुरा बताया। उन्होंने कहा कि रिया और डेमियन ने जजमेंट डे को धोखा दिया और इसी वजह से उनका बुरा हाल हुआ। बैलर ने Bash In Berlin में भी इन दोनों सुपरस्टार्स की हालत खराब होने का दावा किया। इसके अलावा लिव मॉर्गन ने अगले इवेंट में अपनी टीम की जीत होने की बात कही। वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कहा कि लिव ने उन्हें उनके पिता को हराने में मदद करने समेत कुछ ऐसी चीज़ें की जो कि रिया रिप्ली ने उनके लिए कभी नहीं की। डॉमिनिक ने आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का ऐलान करके इसे जीतने का दावा किया। जल्द ही, रे मिस्टीरियो वहां LWO के साथ आ गए। रे ने कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो जब तक रिया रिप्ली के साथ थे तब तक वो ठीक थे और उन्होंने अपने बेटे को सबक सिखाने की बात कही। दिग्गज ने आगे कहा कि डॉमिनिक, लिव मॉर्गन के साथ आने के बाद और भी बेवकूफ हो गए हैं। रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को उनपर हमला करने के लिए ललकारा और जल्द ही, दोनों फैक्शंस के बीच ब्रॉल देखने को मिला।

WWE Raw में जजमेंट डे vs LWO (8 मैन टैग टीम मैच)

- रे मिस्टीरियो के LWO ने 8 मैन टैग टीम मैच में अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के जजमेंट डे फैक्शन का सामना किया। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और मैच में भरपूर एक्शन देखने को मिला। अंत में, रे ने डॉमिनिक को 619 मूव दिया और वो अपनी टीम को जीत दिलाने के करीब थे। हालांकि, फिन बैलर ने रेफरी का ध्यान भटकाया। इसी बीच लिव मॉर्गन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को उनके पिता के टॉप रोप मूव से बचाया। इसके बाद डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद जजमेंट डे ने LWO पर अटैक कर दिया। जल्द ही, रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने आकर हील फैक्शन पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब की लेकिन लिव मॉर्गन, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो उनसे बचने में कामयाब रहे।

विजेता: जजमेंट डे

- द मिज़ ने आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतने का दावा किया। जल्द ही, ब्रॉन्सन रीड ने वहां आकर कहा कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन से निपटने के बाद उन्हें एक बार फिर टारगेट करने वाले हैं।

- जे़वियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतने का दावा कियाइस दौरान इन दोनों के बीच मनमुटाव भी देखने को मिला।

WWE Raw में डैमेज कंट्रोल vs शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क

- डैमेज कंट्रोल का टैग टीम मैच में शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क से सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे को अच्छी फाइट दी। वहीं, इस मैच के अंतिम पलों में ज़ेलिना वेगा ने रिंगसाइड पर आकर सोन्या डेविल पर अटैक कर दिया। कायरी सेन और इयो स्काई एक साथ टॉप रोप पर आ गईं। इसके बाद कायरी ने रिंग में ज़ोई स्टार्क को इनसेन एल्बो जबकि इयो ने रिंगसाइड पर शेना बैज़लर को ओवर द मूनसॉल्ट दिया। जल्द ही, सेन ने स्टार्क को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: डैमेज कंट्रोल

- बो डैलस वीडियो पैकेज के जरिए मैच से पहले चैड गेबल को धमकी देते हुए दिखाई दिए

WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

- ड्रू मैकइंटायर प्रोमो देकर सीएम पंक पर तंज कसते हुए दिखाई दिए और उन्होंने दावा किया पंक उनसे डरते हैं। ड्रू ने इस चीज़ का जिक्र किया कि कैसे पंक SummerSlam के बाद से ही उनपर पीछे से आकर हमला कर रहे हैं। इसके बाद मैकइंटायर ने स्ट्रैप मैच का जिक्र करके उनकी हालत खराब करने की धमकी दी और दावा किया कि फैंस जितनी बार दिग्गज का नाम लेंगे वो उतनी बार उनकी हालत खराब करेंगे। जल्द ही, स्कॉटिश वॉरियर ने बेस्ट इन द वर्ल्ड की ब्रेसलेट का मजाक उड़ाना शुरू किया। सीएम पंक ने आकर ड्रू मैकइंटायर पर स्ट्रैप से हमला कर दिया और वो ब्रेसलेट हासिल करने की कोशिश करने लगे। जल्द ही, ड्रू ने फाइट बैक करते हुए पंक की स्टील स्टेप्स और कमेंट्री टेबल से टक्कर कराई। इसके बाद सीएम ने मैकइंटायर को कमेंट्री टेबल पर पटका और उनपर स्ट्रैप से हमला करने लगे। सिक्योरिटी ब्रॉल को रोकने की कोशिश करने लगी और ड्रू मैकइंटायर क्राउड के बीच से वहां से भाग खड़े हुए। वहीं, पंक सिक्योरिटी पर हमला करके उन्हें रिंग से बाहर करते हुए दिखाई दिए।

WWE Raw में जे उसो vs कैरियन क्रॉस vs कोफी किंग्सटन (आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट ट्रिपल थ्रेट मैच)

- जे उसो और कोफी किंग्सटन मैच की शुरूआत में कैरियन क्रॉस पर टीम के रूप में हमला करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद क्रॉस रिंग के बाहर चले गए। वहीं, कोफी ने जे को एल्बो स्ट्राइक दिया। इन तीनों सुपरस्टार्स ने पूरे मैच में एक-दूसरे को टक्कर देना जारी रखा। वहीं, अंत में जे उसो ने कैरियन क्रॉस को स्पीयर हिट करने के बाद उन्हें स्प्लैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही मेन इवेंट जे ने टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना ली।

विजेता: जे उसो

- गुंथर मौजूदा समय में यूरोप में हैं और उन्होंने वीडियो के जरिए Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर उन्हें धमकी दी।

WWE Raw में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

- रैंडी ऑर्टन ने उनका एंट्रेंस सॉन्ग गाने के लिए फैंस को धन्यवाद दिया। रैंडी ने उनके द्वारा जीते गए टाइटल्स में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सबसे पसंदीदा बताया। उन्होंने याद दिलाया कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतकर ही सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने थे। ऑर्टन ने 10 साल पहले दो वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाई करने की भी बात याद दिलाई। वाइपर ने कहा कि वो नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किए जाने के वक्त इंजरी से उबर रहे थे। उन्होंने इस टाइटल को जीतकर लिगेसी कायम करने की बात कही। रैंडी ऑर्टन ने गुंथर का भी जिक्र किया और कहा कि दोनों में काफी समानताएं हैं। रैंडी ने बताया कि रिंग जनरल की तरह ही उनमें भी काफी अहंकार था लेकिन उन्हें सबक सिखाने की वजह से वो सही हो गए। ऑर्टन ने Bash In Berlin में गुंथर को भी सबक सिखाने की बात कही। वाइपर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द्वारा उनके परिवार पर तंज कसने का भी जिक्र किया। एपेक्स प्रिडेटर ने अंत में कहा कि वो Bash In Berlin में अपने अंदर के शैतान की तरह गुंथर को हराकर 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड

- Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड का आमना-सामना हुआ। जैसा कि उम्मीद थी यह खतरनाक मैच साबित हुआ। इन दोनों मॉन्स्टर्स ने मुकाबले में एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जल्द ही, ये दोनों फाइट करते हुए पहले बैकस्टेज और उसके बाद पार्किंग एरिया में चले गए। इस दौरान ब्रॉन ने ब्रॉन्सन को कार पर चोकस्लैम दिया। जल्द ही, रीड ने फाइट बैक किया। उन्होंने मॉन्स्टर अमंग मैन पर पाइप से हमला करने के बाद उन्हें कार की छत पर सुनामी देते हुए धराशाई कर दिया।

विजेता: मुकाबले का डबल काउंट आउट के जरिए अंत हुआ

- एडम पीयर्स ने सिक्योरिटी पर अटैक करने की वजह से सीएम पंक पर जुर्माना लगाया।

WWE Raw में पीट डन vs ज़ेवियर वुड्स vs द मिज़ (आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट ट्रिपल थ्रेट मैच)

- पीट डन, ज़ेवियर वुड्स और द मिज़ का ट्रिपल थ्रेट मैच में आमना-सामना हुआ। मैच की शुरूआत में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। डन, वुड्स और मिज़ ने मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। ये तीनों ही अपने प्रतिद्वंदियों को किसी भी हाल में जीत हासिल करने नहीं देना चाहते थे। अंत में, ज़ेवियर वुड्स ने द मिज़ को टॉप रोप एल्बो ड्रॉप देकर पिन किया लेकिन पीट डन ने रेफरी को रिंग के बाहर खींच लिया। इसके बाद पीट ने रिंग में आकर वुड्स को बिग बूट दिया और जल्द ही मिज़ को बिटर एंड देकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

विजेता: पीट डन

- आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए जे उसो और पीट डन पर तंज कसा। इसके साथ ही ब्रॉन ने यह भी कहा कि इन दोनों में से कोई भी उन्हें हरा नहीं पाएगा।

- डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने खुद को बुरा इंसान बताया। इसके साथ ही इन दोनों ने Bash In Berlin में डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का बुरा हाल करने की धमकी दी।

WWE Raw के मेन इवेंट में अंकल हाउडी vs चैड गेबल

- अंकल हाउडी ने अपने डेब्यू मैच में चैड गेबल का सामना किया। चैड इस मुकाबले के दौरान हाउडी से बिल्कुल भी नहीं डरे और वो सुपरनैचुरल कैरेक्टर का डटकर सामना करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, गेबल ने मैच के दौरान Wyatt Sick6 के लीडर को लगभग हरा दिया था। मैच में एक वक्त आईवी नाइल का भी मुकाबले में दखल देखने को मिला। इसका फायदा उठाकर चैड गेबल ने अंकल हाउडी को एंकल लॉक में जकड़ लिया। जब हाउडी ने खुद को इस मूव से आजाद किया तो गेबल रेफरी से जा टकराए। इस वजह से रेफरी धराशाई हो गए। इसके बाद खतरनाक सुपरस्टार ने चैड को मैंडिबल क्लॉ में जकड़ा लेकिन क्रीड ब्रदर्स ने उन्हें रिंग के बाहर खींचकर उनपर अटैक कर दिया। इसके बाद बाकी Wyatt Sick6 मेंबर ने वहां आकर क्रीड्स पर हमला कर दिया और वो सभी फाइट करते हुए वहां से चले गए। वहीं, अंकल हाउडी ने रिंग में खुद को चैड गेबल के टॉप रोप मूव से बचाने के बाद उन्हें सिस्टर एबीगेल देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: अंकल हाउडी

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now