WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो की कुल कमाई और संपत्ति
रे मिस्टीरियो अमेरिकन प्रोफेशनल रेसलर हैं और उनका असली नाम ऑस्कर गुटीएरेज है। वो मूल रूप से मेक्सिको के रहने वाले हैं। रे मिस्टीरियो का जन्म 11 दिंसबर 1974 को हुआ था और साल 2022 में उनकी उम्र 48 साल हो चुकी है। उनकी हाईट 5 फुट 6 इंच है जबकि उनका वजन 79 किलो है। रे मिस्टीरियो को WCW, WWE और इंडीपेंडेट सर्किट में उनके द्वारा किए काम के लिए जाना जाता है। रे मिस्टीरियो ने साल 1989 में केवल 14 साल की उम्र में रेसलिंग में अपना डेब्यू कर लिया था और साल 2022 में उन्हें रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बने 33 साल हो चुके हैं। रे मिस्टीरियो मौजूदा समय में WWE के SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं। रे मिस्टीरियो का WWE करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और आने वाले कुछ सालों में वो अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं।
साल 2022 में रे मिस्टीरियो की कुल संपत्ति क्या है?
रे मिस्टीरियो ने अपने करियर के दौरान दुनिया भर के कई रेसलिंग प्रमोशंस में काम किया है। इंटरनेशनल फेम और लिगेसी की वजह से रे मिस्टीरियो ने अपने करियर के दौरान काफी पैसे कमाए हैं और इस वजह से वो साल 2022 में बहुत बड़े संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। Celebrity Net Worth के अनुसार साल 2022 में रे मिस्टीरियो का नेट वर्थ यानि कुल कमाई 10 मिलियन डॉलर (करीब 81 करोड़ 5 लाख और 15 हजार रूपए) हो चुकी है।
रे मिस्टीरियो की सैलरी
रे मिस्टीरियो कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और मौजूदा समय में वो इस रेसलिंग कंपनी में दिग्गज का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। यही कारण है कि रे मिस्टीरियो को WWE की तरफ से काफी अच्छी सैलरी दी जाती है। बता दें, रे मिस्टीरियो को उनके वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से हर साल 174,000 डॉलर यानि करीब 1 करोड़ 40 लाख 56 हजार रूपए मिलते हैं।
रे मिस्टीरियो का घर
रे मिस्टीरियो का घर चुला, विस्टा में है। यह जगह सैन डिएगो काउंटी में स्थित है। वहीं, अगर रे मिस्टीरियो के घर की बात की जाए तो उनका घर 4000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस घर में 6 बेडरूम और 7 बाथरूम मौजूद हैं। यह घर एक बड़ी झील के नजदीक है और रे मिस्टीरियो के घर से माउंटेन का व्यू काफी अच्छा आता है। इसके अलावा रे मिस्टीरियो के घर का बैकयार्ड भी काफी शानदार है और उनके घर के बैकयार्ड में स्विमिंग पूल भी मौजूद है। बता दें, रे मिस्टीरियो के इस घर की कीमत 1 मिलियन यूरो यानि करीब 8 करोड़ 20 लाख रूपए है।
रे मिस्टीरियो का परिवार
रे मिस्टीरियो की पत्नी का नाम एंजी गुटीएरेज है। इन दोनों को 1 बेटा और 1 बेटी है। रे मिस्टीरियो के बेटे का नाम डॉमिनिक मिस्टीरियो है जबकि उनकी बेटी का नाम आलिया है। रे मिस्टीरियो के साथ-साथ उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो भी इस वक्त WWE का हिस्सा हैं। वहीं, आलिया और एंजी गुटीएरेज भले ही WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन ये दोनों कई मौकों पर WWE टेलीविजन पर नज़र आ चुकी हैं।
रे मिस्टीरियो का बेटा
रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो भी साल 2022 में WWE सुपरस्टार बन चुके हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने साल 2020 में WWE में आधिकारिक तौर पर अपना डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। यह बाप-बेटे की जोड़ी WWE में टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि, Clash of the Castle 2022 में यह जोड़ी टूट गई जब डॉमिनिक ने अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला करके हील टर्न ले लिया था। मौजूदा समय में डॉमिनिक मिस्टीरियो Raw में जजमेंट डे का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, रे मिस्टीरियो हाल ही में SmackDown का हिस्सा बनें।
रे मिस्टीरियो बेनकाब
Lucha Libre में रेसलर्स का रिंग में मास्क पहनने का काफी महत्व होता है और अगर कोई रेसलर किसी मैच में अपना मास्क हार जाता है तो उसे दोबारा मास्क पहनकर मैच लड़ने की इजाजत नहीं होती है। रे मिस्टीरियो & कोनन की साल 1999 में WCW Superbrawl IX में हेयर vs मास्क मैच में केविन नैश & स्कॉट हॉल के खिलाफ हार हो गई थी। अपना मास्क गंवाने की वजह से रे मिस्टीरियो बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
इसके बाद रे मिस्टीरियो ने WWE जॉइन किया तो विंस मैकमैहन ने उन्हें एक बार फिर मास्क पहनने को कहा। यह चीज़ नियम के खिलाफ थी इसलिए मेक्सिको में फैंस गुस्सा हो गए थे। हालांकि, रे मिस्टीरियो ने अपना मास्क ट्रेडिशनल मास्क vs मास्क मैच में नहीं हारा था इसलिए उन्हें Lucha Libre की तरफ से मैच के दौरान मास्क पहनने की इजाजत मिल गई।
रे मिस्टीरियो WWE
प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री में 13 साल बिताने के बाद रे मिस्टीरियो ने आखिरकार जून 2002 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने अपना WWE डेब्यू जुलाई 2002 में SmackDown के एक एपिसोड के जरिए किया था। रे मिस्टीरियो का WWE करियर काफी शानदार रहा है और इस कंपनी में उनके बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन, एडी गुरेरो जैसे दिग्गजों के खिलाफ फिउड को काफी पसंद किया गया। रे मिस्टीरियो ने इसके बाद साल 2015 में WWE छोड़ दी थी और साल 2018 में Royal Rumble मैच के जरिए उन्होंने एक बार फिर कंपनी में अपनी वापसी की। इसके बाद से ही रे मिस्टीरियो इस कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं।
रे मिस्टीरियो का करियर
रे मिस्टीरियो ने साल 1989 में अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी। रे मिस्टीरियो अपने रेसलिंग करियर के दौरान WWE के अलावा ECW, WCW, AAA, NJPW, Lucha Underground जैसी कई कंपनियों में काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा रे मिस्टीरियो ने अपने करियर के दौरान कई चैंपियनशिप भी जीते हैं। बता दें, रे मिस्टीरियो 1 बार के WWE चैंपियन, 2 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 3 बार के क्रूजरवेट चैंपियन, 2 बार के आईसी चैंपियन, 4 बार के टैग टीम चैंपियन, 1 बार के SmackDown टैग टीम चैंपियन और 2 बार के यूएस चैंपियन रह चुके हैं। यही नहीं, रे मिस्टीरियो अपने करियर के दौरान Royal Rumble विजेता रह चुके हैं और उन्होंने साल 2006 में यह मैच जीता था।