WWE में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का बहुत बड़ा नाम हैं और हाल ही में उन्होंने इंडिया के लिए किए गए खास शो WWE Superstar Spectacle में काम किया और भारतीय रेसलर शैंकी (Shanky) और जाइंट जंजीर (जाइंट जंजीर) के साथ टीम बनाई। अब उन्होंने बताया कि वो फ्यूचर में किस भारतीय रेसलर के साथ टीम बना सकते हैं। रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने बताया कि वो गुरु राज (Guru Raaj) के साथ बना सकते हैं। गुरु राज (Guru Raaj) ने कुछ वक्त पहले बताया था कि वो रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) बहुत बड़े फैन हैं। ये भी पढ़ें: ऐज ने WWE में चौंकाने वाली वापसी करते हुए Royal Rumble के लिए किया बहुत बड़ा ऐलान, रोमन रेंस के लिए बड़ा खतरा?.@reymysterio, @KingRicochet, @giantzanjeerwwe & @DilsherShanky are victorious at #WWESuperstarSpectacle! pic.twitter.com/Z1lYj0KMoQ— WWE Network (@WWENetwork) January 26, 2021ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ऐज रोड टू WrestleMania 37 के दौरान फ्यूड कर सकते हैं रे मिस्टीरियो तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन और इस वक्त SmackDown का हिस्सा है। इस वक्त वो अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ में हैं। रे मिस्टीरियो के मुताबिक गुरु राज एक हाई फ्लाई सुपरस्टार हैं। WWE Superstar Spectacle में गुरु राज का मैच फिन बैलर के खिलाफ हुआ था लेकिन उन्हें हार का सामान करना पड़ा था। Respect.#WWESuperstarSpectacle @FinnBalor @gururaajwwe pic.twitter.com/Q04HOTbDNA— WWE (@WWE) January 26, 2021रे मिस्टीरियो ने WWE Now India के साथ कई मुद्दों पर बातें की। जब गुरु राज आए थे तब , मिस्टीरियो को बताया गया था कि एक इंडियन सुपरस्टार उनके साथ टीम बनाने की ख्वाहिश रखता है। रे मिस्टीरियो ने बताया कि अगर ये टीम बनती है दोनों को इससे फायदा होगा।मैं जरुर ये करना चाहूंगा। जितना गुरु मुझसे सीख पाएगा उससे कई ज्यादा मैं उससे सीख सकता हूं।WWE Superstar Spectacle में रे मिस्टीरियो ने दर्ज की थी जीतरे मिस्टीरियो ने इस शो में शैंकी और जाइंट जंजीर के साथ टीम बनाई थी जिसमें रिकोशे भी शामिल थे। इनका मैच सिजेरो, डॉल्फ जिगलर, शिंस्के नाकामुरा और किंग कॉर्बिन के खिलाफ हुआ था। मैच को रे मिस्टीरियो की टीम ने जीत लिया और अंत में भारतीय रेसलर्स ने WWE के स्टार्स को कंधों पर उठाया था। खैर, अब देखना होगा कि क्या फ्यूचर में रे मिस्टीरियो और गुरुराज की टीम बनती है या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।