इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा अहम था, क्योंकि रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले हुआ यह रेड ब्रांड का पहला शो था। Raw के एपिसोड में ऐज (Edge) ने चौंकाने वाली वापसी की और ऐलान किया कि वो इस साल होने वाले Royal Rumble में हिस्सा लेने वाले हैं।
Raw में ऐज सैटालाइट के जरिए लाइव आए और उन्होंने Royal Rumble के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया। ऐज ने साफ किया कि 10 साल पहले उन्हें चोटिल होने के कारण अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब वो फिट हो गए हैं तो उनकी नजर WrestleMania को हैडलाइन करते हुए एक बार फिर चैंपियन बनने पर हैं।
ऐज ने पिछले साल Royal Rumble के जरिए WWE में वापसी की थी
2020 में हुए Royal Rumble मैच के दौरान ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी, जिसके बाद वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फिउड में नजर आए थे। इस बीच दोनों के बीच WrestleMania और BackLash पीपीवी में मैच हुआ था। हालांकि BackLash में लगी चोट के कारण एक बार फिर उन्हें ब्रेक लेना पड़ा था।
हालांकि अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वो न सिर्फ Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे, बल्कि इसे जीतते हुए WrestleMania में जाएंगे और एक बार फिर उस चैंपियनशिप को हासिल करेंगे जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- गोल्डबर्ग ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक, ऐज का चौंकाने वाला ऐलान, 40 साल के दिग्गज ने मचाया बवाल
इस समय WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर हैं और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स Royal Rumble में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। अभी यह कहना मुश्किल है कि ऐज अगर Royal Rumble मैच जीतते हैं, तो वो किस चैंपियन को चैलेंज करेंगे। हालांकि अगर ऐज WrestleMania में रोमन रेंस को चैलेंज करते हैं, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।
आपको बता दें कि जैसे ही ऐज 2021 Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे, तो वो इकलौते WWE सुपरस्टार बन जाएंगे जोकि इन 4 दशक (90, 2000, 2010 और 2020) में इस मैच का हिस्सा होंगे।
भले ही पिछले साल ऐज Royal Rumble मैच को जीतने में नाकाम हुए थे, लेकिन इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस मैच को जीत पाते है या नहीं। इसके अलावा क्या आप भी WrestleMania में ऐज और रोमन रेंस के बीच मैच देखना चाहते हैं?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।