असुका vs एलेक्सा ब्लिस (Raw विमेंस चैंपियनशिप)Raw के मेन इवेंट में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए असुका सबसे पहले रिंग में आ गई हैं और अब एलेक्सा ब्लिस भी आ गई हैं। भले ही असुका ने शुरुआत से ही ब्लिस के ऊपर दबदबा बनाना चाहा, लेकिन ब्लिस हंसते हुए दिखा रही हैं कि उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है। ब्लिस ने माइंड गेम्स खेलने शुरू कर दिए हैं। एलेक्सा ब्लिस ने अब कंट्रोल हासिल कर लिया है और साथ ही में ब्लिस के चेहरे से हंसी गायब नहीं हुई हैं। असुका ने पलटवार किया और जर्मन सुपलेक्स ब्लिस को दे दिया। असुका को यकीन नहीं हो रहा कि ब्लिस ने किकआउट कैसे किया। असुका अब गुस्सा ब्लिस पर निकाल रही हैं और ब्लिस ने रोना शुरू कर दिया है। असुका को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है। ब्लिस ने चालाकी दिखाई और एक बार फिर लाइट बंद हो गई है। तीसरी बार ब्लिस का रूप मैच के दौरान बदला है और ब्लिस काफी खतरनाक हो गई हैं। असुका ने ब्लिस को असुका लॉक देना चाहा. लेकिन ब्लिस ने खुद को बचा लिया। ब्लिस ने असुका को मैंडिबल क्लॉ दे दिया और रैंडी ऑर्टन एकदम से ब्लिस के पीछे आकर खड़े हो गए और उन्होंने ब्लिस को RKO दे दिया। इसी के साथ Raw के एपिसोड का अंत हुआ।विजेता: नो कॉन्टेस्ट।😦#WWERaw @AlexaBliss_WWE @WWEAsuka pic.twitter.com/Z3KbqLQxvf— WWE (@WWE) January 26, 2021What??!#WWERaw @AlexaBlissWWE @WWEAsuka pic.twitter.com/egJD6ki0z2— WWE (@WWE) January 26, 2021Raw में दिग्गज ऐज की वापसीऐज सैटालाइट से लाइव हैं और अपना प्रोमो दे रहे हैं। ऐज ने कहा 2020 में हमें काफी कुछ सिखाया है और मैंने भी इससे काफी कुछ सीखा है। ऐज ने ऐलान कर दिया है कि वो Royal Rumble मैच में नजर आएंगे और इसे जीतते हुए WrestleMania जाऊंगा एक बार फिर WWE चैंपियन बनूंगा। ऐज ने WrestleMania 27 का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे चैंपियन बनने के एक हफ्ते बाद ही उन्हें अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था। ऐज ने साफ कर दिया है कि उन्हें वो चैंपियनशिप वापस जीतनी है, जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे।🚨 This is not a drill 🚨@EdgeRatedR has officially declared for the #RoyalRumble! #WWERaw pic.twitter.com/xqUnONDULD— WWE (@WWE) January 26, 2021रिडल vs हर्ट बिजनेस (गौंटलेट मैच)सबसे पहले Raw में रिडल का सामना हर्ट बिजनेस के शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ हो रहा है और रिडल ने काफी तेजी दिखाते हुए बेंजामिन पर अपना दबदबा बनाया। हालांकि बेंजामिन ने भी वापसी की और जबरदस्त मूव लगाया। बेंजामिन ने पिन करना चाहा, लेकिन रिडल ने किकआउट कर दिया। बेंजामिन ने जरूर कंट्रोल हासिल कर लिया है, लेकिन रिडल भी हार मानने को तैयार नहीं है। रिडल ने वापसी करते हुए बेंजामिन को ट्राएंगल में फंसा लिया, लेकिन शेल्टन ने खुद को बचाया। सेड्रिक एलेक्जेंडर के कारण रेफरी का ध्यान भटक गया और बेंजामिन को इससे नुकसान हुआ। रिडल ने इसका फायदा उठाया और रिडल को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। अब रिडल का मैच MVP के खिलाफ हो रहा है और रिडल ने बहुत जल्दी ही MVP को सबमिशन के जरिए टैपआउट करा दिया। अब रिडल का मैच सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ होने वाला है। सेड्रिक काफी टक्कर दे रहे हैं रिडल को और उन्होंने काफी मुश्किलों में डाला है। MVP और बेंजामिन भी काफी तनाव में नजर आ रहे, लेकिन सेड्रिक ने थोड़ी राहत दी है। रिडल लगातार खुद को बचा रहे हैं। सेड्रिक ने लगभग रिडल को पिन कर दिया था, लेकिन ब्रो ने खुद को एक बार फिर बचाया। रिडल ने पेले किक लगाते हुए पलटवार कर दिया है और अब वो कंट्रोल हासिल कर चुके हैं। रिडल ने तीन मूव लगाने चाहा, लेकिन वो चूक गए। MVP लगातार रिंग के बाहर से सेड्रिक को कुछ न कुछ बता रहे हैं। सेड्रिक ने रिडल को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया है और वो टॉप रोप पर हैं, लेकिन वो मूव मिस कर गए। रिडल ने रोलअप करते हुए सेड्रिक को पिन किया और इस मैच को जीत लिया है। बॉबी लैश्ले ने आकर रिडल पर अटैक कर दिया और उन्हें हर्ट लॉक दे दिया है। लैश्ले ने रिडल की हालत बहुत ज्यादा खराब कर दी।विजेता: रिडल WHAT A MATCH!#WWERaw @CedricAlexander @SuperKingofBros pic.twitter.com/6sLKewR8HW— WWE (@WWE) January 26, 2021Now it's —@SuperKingofBros: 2️⃣#TheHurtBusiness: 0️⃣ One more match to go in this Gauntlet Match! #WWERaw pic.twitter.com/TTaBRBC06n— WWE (@WWE) January 26, 2021That's definitely gonna HURT. #WWERaw @Sheltyb803 @SuperKingofBros pic.twitter.com/2BW2acQbD5— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021Not again. #WWERaw @Sheltyb803 @CedricAlexander @SuperKingofBros pic.twitter.com/WSINwzdHeK— WWE (@WWE) January 26, 2021.@Sheltyb803 will kick off this Gauntlet Match!Can @SuperKingofBros outlast 1/2 of the #WWERaw Tag Team Champions? pic.twitter.com/6LBQUnAdsk— WWE (@WWE) January 26, 2021एजे स्टाइल्स vs आर ट्रुथRaw में इस मैच के लिए दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं और मैच की शुरुआत हो गई है। यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन एक बार फिर ट्रुथ ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। इस बीच आर ट्रुथ ने जॉन सीना का फेमस 5 नकल शफल मूव का इस्तेमाल भी किया। हालांकन अंत में सबमिशन के जरिए एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज की और Royal Rumble मैच में आर ट्रुथ अपनी जगह नहीं बना पाए।विजेता: एजे स्टाइल्स .@AJStylesOrg put an end to @RonKillings' #RoyalRumble hopes. 😢#WWERaw pic.twitter.com/Kohn6foPBK— WWE (@WWE) January 26, 2021If this was the #RoyalRumble, that would've counted as an elimination! #WWERaw @RonKillings @AJStylesOrg pic.twitter.com/L0eHvshqSS— WWE (@WWE) January 26, 2021Uh, ohhhh!#WWERaw @RonKillings @TheGiantOmos pic.twitter.com/0FmDkOOjer— WWE (@WWE) January 26, 2021शेमस vs द मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच)मिज ने शेमस की जीत के बाद उन्हें 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। शेमस के लिए यह फैसला पूरी तरह से खिलाफ गया, क्योंकि नंबर्स गेम के आगे उनकी एक नहीं चल रही है। इसके अलावा पहला मैच में लगी चोट के कारण वो दर्द में नजर आ रहे हैं। मिज और मॉरिसन मिलकर पूरी तरह से शेमस के ऊपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। शेमस ने पलटवार का प्रयास किया और अपने लिए रूम बनाया। शेमस ने दोनों सुपरस्टार्स को एक के बाद एक जबरदस्त मूव लगाने शुरू कर दिए और वो गुस्से में नजर आ रहे हैं। शेमस ने ट़ॉप रोप से रिंग के बाहर इन दोनों सुपरस्टार्स पर क्लोथसलाइन दे दिया। शेमस ब्रोग किक की तैयारी में थे, लेकिन मॉरिसन ने उनका पैर पकड़ लिया। इधऱ मिज ने शेमस को स्कल क्रशिंग फिनाले देते हुए इस मैच को जीत लिया। विजेता: द मिज और जॉन मॉरिसनThe might of @WWESheamus is unmatched!#WWERaw @mikethemiz @TheRealMorrison pic.twitter.com/FtqoPwOist— WWE (@WWE) January 26, 2021Connected!#WWERaw @TheRealMorrison @mikethemiz pic.twitter.com/Gkf3W20Wnj— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021It's on!@WWESheamus vs. @mikethemiz & @TheRealMorrison RIGHT NOW on #WWERaw! pic.twitter.com/pctbeagTBG— WWE (@WWE) January 26, 2021Raw में शेमस vs जॉन मॉरिसनRoyal Rumble मैच के लिए शेमस और जॉन मॉरिसन ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। अब दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच की शुरुआत हो गई है। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को सबक सिखाना चाहते हैं, तो द मिज रिंग के बाहर से पूरा एक्शन देख रहे हैं। इस समय जॉन मॉरिसन हावी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। शेमस ने पलटवार किया और शेमस को पटक दिया। आखिरकार मॉरिसन ने वापसी की और इस बीच शेमस के नी में चोट लग गई है और वो तकलीफ में नजर आ रहे हैं। मॉरिसन पूरी तरह से शेमस के चोटिल घुटने पर ही अटैक करते हुए उन्हें दर्द पहुंचा रहे हैं। शेमस ने दर्द में होने के बावजूद कंट्रोल हासिल करना चाहा और जबरदस्त मूव भी दे दिया है। मॉरिसन ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। यह एक जबरदस्त मैच हो रहा है, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने अपना सबकुछ दे दिया है। शेमस ने जबरदस्त मूव जॉन मॉरिसन को अंत में लगाया और पिनफॉल के जरिए इस मैच को जीत लिया।विजेता: शेमस Pinpoint accuracy!#WWERaw @TheRealMorrison @WWESheamus pic.twitter.com/TIysR6Es4K— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021UP NEXT ⤵️@WWESheamus vs. @TheRealMorrison #WWERaw pic.twitter.com/gmrKId5BPz— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021बैकस्टेज सैगमेंट में एडम पीयर्स ने एजे स्टाइल्स vs आर ट्रुथ के मैच को Raw के लिए अनाउंस किया गया। आर ट्रुथ अगर इस मैच जीतते हैं, तो वो Royal Rumble मैच में एंट्री कर पाएंगे। According to WWE Official @ScrapDaddyAP, @RonKillings will face @AJStylesOrg TONIGHT to secure a spot in the #RoyalRumble THIS SUNDAY. #WWERaw pic.twitter.com/BqgRBwC5KH— WWE (@WWE) January 26, 2021Raw में एक वीडियो पैकेज दिखाया गया, जिसमें इस बात का ऐलान किया गया कि ऐज इस हफ्ते Raw में नजर आएंगे और वो WWE यूनिवर्स को अपनी चोट को लेकर अपडेट देने वाले हैं।JUST IN: @EdgeRatedR will update the @WWEUniverse on his injury status TONIGHT on #WWERaw! pic.twitter.com/jAenAhf5oE— WWE (@WWE) January 26, 2021MVP का VIP लॉन्ज सैगमेंटRaw टैग टीम चैंपियंस सेड्रिक एलेक्जेंडर, शेल्टन बेंजामिन और यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के साथ MVP रिंग में आ गए हैं। MVP ने सभी का रिंग में स्वागत किया और Raw में होने वाले गौंटलेट मैच के बारे में जिक्र किया। MVP ने कहा कि सभी को रिडल के ऊपर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि किस्मत उनके साथ है। हर्ट बिजनेस के सभी मेंबर ने MVP को कीमती गिफ्ट दिया है। उन्होंने MVP को हर्ट बिजनेस के इनिशियल्स की चेन दी है। आर ट्रुथ का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में आ गए हैं। आर ट्रुथ अपने बर्थडे की पार्टी हर्ट बिजनेस से मांगने लगे तभी लैश्ले ने ट्रुथ को रिंग में आने के लिए कहा। हालांकि तभी बैकस्टेज से काफी सारे सुपरस्टार्स ट्रुथ की 24*7 चैंपियनशिप के पीछते आने लगे, लेकिन हर्ट बिजनेस ने किसी को पिन नहींं करने दिया और तभी पीछे से आकर रिडल ने MVP के ऊपर अटैक कर दिया। हर्ट बिजनेस के सभी मेंबर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।Drippin' in gold!#TheHurtBusiness just blessed @The305MVP with a ✨ new piece. #WWERaw @CedricAlexander @Sheltyb803 @fightbobby pic.twitter.com/gvWtCJADOd— WWE (@WWE) January 26, 2021"T.H.B... Truth, Happy Birthday."#WWERaw @RonKillings pic.twitter.com/SBzNSMTbUl— WWE (@WWE) January 26, 2021स्लैपजैक vs जेवियर वुड्सरेट्रीब्यूशन के लीडर मुस्तफा अली ने साफ कर दिया है कि वो कोफाी किंग्सटन से अपना बदला लेना चाहते हैं, लेकिन पिछले दो हफ्तों से कोफी नजर नहीं आए हैं। हालांकि रेट्रीब्यूशन के अलग-अलग मेंबर्स का सामना जेवियर वुड्स से हो रहा है, जिसमें लगातार वुड्स की हार हो रही है। इस हफ्ते भी वु्ड्स भी अकेले ही आए हैं और उनका सामना स्लैपजैक के खिलाफ होने वाला है। वुड्स ने मुकाबला शुरू होते हुए अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर दी है। स्लैपजैक ने जबरदस्त वापसी की और वुड्स के ऊपर ऊपर मूव लगाया। वुड्स इस मैच में पूरी तैयारी के साथ आए हैं और वो स्लैपजैक के ऊपर भारी पड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक वो पिन नहीं कर पाए हैं। रेट्रीब्यूशन ने वुड्स का ध्यान भटकाना चाहा, लेकिन जेवियर ने जबरदस्त तरीके से स्लैपजैक को पिन किया और इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद वुड्स ने बचकर जाना चाहा, लेकिन टीबार ने वुड्स पर अटैक कर दिया। इसके बाद रिंग में वुड्स को डबल चोकस्लैम दे दिया। स्लैपजैक रिंग में चेयर ले आए हैं, लेकिन अली ने अटैक नहीं किया। अली ने कहा कि वो वुड्स को बक्श रहे हैं और कहा कि इस बीच उनका एक संदेश वुड्स अपने दोस्त कोफी को देदे कि उनकी जगह Royal Rumble मैच में मुस्तफा अली लेंगे।विजेता: जेवियर वुडसDON'T DO IT! #WWERaw @AliWWE @AustinCreedWins @TBARRetribution@RETRIBUTIONMACE @SlapJackRTRBTN pic.twitter.com/OIYlgw53NM— WWE (@WWE) January 26, 2021What a maneuver!#WWERaw @AustinCreedWins @SlapJackRTRBTN pic.twitter.com/qqqRKaDulG— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021.@AustinCreedWins just outsmarted #RETRIBUTION to pick up the victory! #WWERaw pic.twitter.com/MOrv52jEOx— WWE (@WWE) January 26, 2021Raw में शायना बैजलर, नाया जैक्स और लेसी इवांस vs मैंडी रोज, डैना ब्रुक और शार्लेट फ्लेयरRaw में बचे जबरदस्त बवाल के बाद अब इन सुपरस्टार्स के बीच सिक्स विमेन टैग टीम मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। इवांस और रोज इस समय लीगल हैं और फेस टीम ही भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं, डैना ब्रुक अब लीगल हो गई और उन्होंने जबरदस्त मूव इवांस को लगाया। डैना ने पिन करना चाहा, लेकिन इवांस ने किकआउट किया। अब शायना बैजलर और शार्लेट फ्लेयर रिंग में आ गई हैं और एक बार फिर फ्लेयर ही भारी पड़ रही हैं। बैजलर इस समय मुश्किल में नजर आ रही हैं और उन्हें अपने पार्टनर को टैग देने की सख्त जरूरत है। शायना बैजलर 10काउंट तक रिंग में नहीं पहुंच पाईं और उनकी टीम इस मैच को हार गईं। हालांकि एडम पीयर्स से बात करने के बाद एक बार फिर से इस मैच को शुरू कर दिया गया है। नाया जैक्स और टीम को एक मौका फिर से मिल गया है। इस बार पूरी तरह से नाया जैक्स, बैजलर और इवांस ने ही अपना दबदबा बनाया। हालांकि रिंग के बाहर इवांस और शार्लेट आमने-सामने आ गईं और दोनों भागते हुए बैकस्टेज चली गईं। इधर रिगं में नाया जैक्स ने डैना ब्रुक के खिलाफ जबरदस्त तरीके से अपने मूव्स का इस्तेमाल किया और आसानी से पिन करके अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।विजेता: नाया जैक्स, शायना बैजलर और लेसी इवांस It ain't over!This 6-Women Tag Match has hit a restart, thanks to WWE Official @ScrapDaddyAP. #WWERaw @MsCharlotteWWE @WWE_MandyRose & @DanaBrookeWWE @NiaJaxWWE @QoSBaszler & @LaceyEvansWWE! pic.twitter.com/B4xRrQWpZ5— WWE (@WWE) January 26, 2021Wooo? 😬#WWERaw @MsCharlotteWWE @LaceyEvansWWE pic.twitter.com/YXHHhSsxiJ— WWE (@WWE) January 26, 2021A melee has broken out! #WWERaw @WWE_MandyRose @DanaBrookeWWE @LaceyEvansWWE @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/vq1xgH1onA— WWE (@WWE) January 26, 2021What started off as a one-on-one has now turned into a 6-Woman Tag ! #WWERaw @WWE_MandyRose @DanaBrookeWWE @MsCharlotteWWE @LaceyEvansWWE @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/CskCxSY2I0— WWE (@WWE) January 26, 2021शायना बैजलर vs शार्लेट फ्लेयरइस मैच से पहले बैकस्टेज इंटरव्यू में शार्लेट फ्लेयर ने अपने पिता के साथ चल रहे विवाद और Royal Rumble मैच को लेकर भी बात की। आधिकारिक तौर पर इस मैच की शुरुआक हो गई है और शार्लेट ने जैक्स को धक्का दिया। इस बीच शार्लेट ने तेजी दिखाई और उन्होंने शायना बैजलर को फिगर4 लॉक में फंसा लिया था, लेकिन तभी नाया जैक्स ने शार्लेट पर अटैक कर दिया और मैच इसी जगह खत्म हो गया। डैना ब्रुक और मैंडी रोज ने आकर शार्लेट को बचाया, लेकिन लेसी इवांस भी बाहर आ गईं और जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल रहा है।.@NiaJaxWWE refused to stand by in this battle! #WWERaw @MsCharlotteWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/NtSjlXgcYx— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021🗣 WOOOO!!!#WWERaw @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/9OmXOsEFss— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंटRoyal Rumble से पहले WWE Raw के आखिरी एपिसोड की शुरुआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की वापसी के साथ हो रही है और वो रिंग में आ गए हैं। मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। मैकइंटायर ने Raw में वापसी करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और WWE यूनिवर्स का उन्होंने शुक्रिया भी अदा किया। ड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble में अपने मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि वो गोल्डबर्ग को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। WWE चैंपियन ने अपने प्रतिद्वंदी गोल्डबर्ग की तारीफ की है और उनकी स्ट्रीक का भी जिक्र किया। मैकइंटायर ने दावा किया कि वो गोल्डबर्ग को हराकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे। द मिज का म्यूजिक बजा और वो अपने साथी जॉन मॉरिसन के साथ बाहर आ गए हैं। मिज ने कहा कि गोल्डबर्ग vs मैकइंटायर मैच के अंत में कोई न कोई चोटिल होगा और वो अपने मनी इन द बैंक कैशइन करते हुए WWE चैंपियनशिप को जीत लेंगे। गोल्डबर्ग का म्यूजिक भी बज गया है और वो भी बाहर आ गए हैं। गोल्डबर्ग ने कहा कि मैकइंटायर नेक्सट होने वाले हैं और वहीं मिज-मॉरिसन ने भड़काने की कोशिश की, लेकिन गोल्डबर्ग और मैकइंटायर ने इन दोनों को रिंग में खींच लिया। गोल्डबर्ग ने मिज को स्पीयर लगा दिया, तो वहीं मैकइंटायर ने जॉन मॉरिसन को क्लेमोर किक लगा दी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को घूरना शुरू कर दिया और गोल्डबर्ग बैकस्टेज चले गए, तो मैकइंटायर ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को रिंग के बाहर फेंक दिया।😯#WWERaw @Goldberg pic.twitter.com/s5YDNth0CT— WWE (@WWE) January 26, 2021"This match this week is dedicated to everyone, who's dealing with this horrible virus right. We're going to get through this thing. We're going to beat it." #WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/bHLc1xL3zV— WWE Universe (@WWEUniverse) January 26, 2021Welcome back, @DMcIntyreWWE! ⚔️ 🔥#WWERaw pic.twitter.com/Tm1NCN0zkb— WWE (@WWE) January 26, 2021नमस्कार WWE रॉ (Raw) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) साल 2021 में होने वाला WWE का पहला पीपीवी है और इससे पहले Raw का एपिसोड आना बाकी है, जोकि काफी ज्यादा खास होने वाला है। WWE ने भी Raw के इस शो को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।WWE Raw के लिए पहले ही किए जा चुके हैं बहुत बड़े ऐलानRoyal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। गोल्डबर्ग ने 2021 में हुए Raw के पहले एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज किया था, जिसके बाद इन दोनों का मैच तो ऑफिशियल कर दिया गया था, लेकिन दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स Raw में नजर नहीं आए हैं। WWE ने इस हफ्ते Raw के लिए ऐलान कर दिया है कि Raw में ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग आमने-सामने आने वाले हैं और इसी वजह से हर किसी को इंतजार है कि जब यह दोनों एक दूसरे के सामने आएंगे तो क्या होगा।TONIGHT: @DMcIntyreWWE and @Goldberg come face-to-face one final time before their epic #WWETitle showdown at #RoyalRumble! https://t.co/4366koyIgb📺 #WWERaw, 8/7c @USA_Network pic.twitter.com/jnMmq4DwZg— WWE (@WWE) January 25, 2021पिछले हफ्ते Raw में असुका और एलेक्सा ब्लिस के बीच नॉन टाइटल मैच हुआ था, जिसमें एलेक्सा ब्लिस की जीत हुई थीं। अब इस हफ्ते Raw में असुका अपनी विमेंस चैंपियनशिप को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड करेंगीं। असुका काफी समय बाद अपनी विमेंस चैंपियनशिप के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं और एलेक्सा ब्लिस के रूप में उनके सामने मुश्किल चुनौती होने वाली हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्ल्सि एक बार फिर विमेंस चैंपियन बन पाएंगीं या फिर असुका अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने में कामयाब हो पाएंगीं।इसके अलावा WWE ने ऐलान कर दिया है कि विमेंस टैग टीम चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला सिंगल्स मैच में शायना बैजलर के खिलाफ होने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा होने वाली हैं, इसी वजह से दोनों दिग्गज के मुकाबले पर सभी की नजर रहने वाली है।.@SuperKingofBros looks to run the #HurtBusiness Gauntlet and earn a #USTitle opportunity against @fightbobby! Find out who prevails tomorrow night on #WWERaw!📺 8/7c on @USA_Network https://t.co/N7Y73keIGf pic.twitter.com/QwHzwCTIQU— WWE (@WWE) January 24, 2021Raw में रिडल और बॉबी लैश्ले के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए फिउड चल रही है। अब WWE ने ऐलान कर दिया है कि अगर रिडल को यूएस चैंपियनशिप के लिए मौका चाहिए, तो उन्हें हर्ट बिजनेस के मेंबर्स को हराना होगा। इसी वजह से Raw में रिडल का सामना सेड्रिक एलेक्जेंडर, शेल्टन बेंजामिन और MVP के खिलाफ गौंटलेट मैच में होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।