डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ समय पहले एलान किया है कि पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। मनी इन द बैंक 2019 में समोआ जो के खिलाफ मैच के दौरान मिस्टीरियो को गंभीर इंजरी हो गयी थी। मिस्टीरियो ने मनी इन द बैंक में समोआ जो को हराकर US चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा। मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स को इंजरी हुई थी लेकिन 'मास्टर ऑफ 619' की चोट गंभीर थी और जो ने एक हफ्ते बाद रिंग में वापसी कर ली थी।इसके बाद मिस्टीरियो ने अपनी बेल्ट को समोआ जो को दे दिया था। अगले ही पीपीवी में जो ने रिकोशे के खिलाफ मैच में टाइटल को गंवा दिया था। कुछ दिनों पहले खुद मिस्टीरियो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जुलाई के महीने से WWE में वापसी करने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें द अंडरटेकर के साथ SummerSlam में मैच लड़ना चाहिए और 2 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं WWE ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि मिस्टीरियो 8 जुलाई को होने वाले एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रे मिस्टीरियो की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व दिग्गज रे मिस्टीरियो रॉ के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं।JUST ANNOUNCED: @reymysterio returns to #RAW THIS MONDAY! https://t.co/vsJlQeYOjo— WWE (@WWE) July 6, 2019अब रे मिस्टीरियो रॉ के एपिसोड के जरिए WWE में लगभग 2 महीनों बाद रिंग में उतरने वाले हैं। WWE ने उनके प्रतिद्वंदी की अभी तक घोषणा नहीं की है और ना ही बताया कि वो मैच लड़ेंगे या कोई प्रोमो करेंगे। देखना होगा कि वह US चैंपियनशिप के लिए रिकोशे के खिलाफ रीमैच की मांग करते हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं