सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ रे मिस्टीरियो का शानदार मैच हुआ। इसका ईनाम उन्हें इस हफ्ते रॉ में दिया गया। फैटल 4वे मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए रॉ में नंबर वन कंटेंडर के लिए हुआ। इसमें रे मिस्टीरियो ने शानदार जीत हासिल की। इसके बाद उनका मैच एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। रे मिस्टीरियो ने एजे स्टाइल्स को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। ये भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 29 नवंबर, 2019इस मैच में रे मिस्टीरियो को रैंडी ऑर्टन का साथ मिला। उन्होंने रे मिस्टीरियो की मदद की। दूसरी बार अपने करियर में रे ने यूएस चैंपियनशिप अपनेे नाम की है। रे और उनके बेटे ने रिंग में इसका जश्न तो नहीं मनाया लेकिन ट्विटर के जरिए उन्होंने रे को बधाई दी थी। @reymysterio congrats on the #USTitle win. Also, you’re welcome. You owe me one briz.— Randy Orton (@RandyOrton) November 26, 2019रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स का मैच काफी शानदार हुआ। अंत में एजे स्टाइल्स भारी पड़ गए थे लेकिन रैंडी ने आकर मैच पलट दिया। रे मिस्टीरियो ने भी रैंडी ऑर्टन को उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा है।After my adrenaline rush has gone down for the night, I have to admit I can’t take all the credit for tonight’s win on the 🇺🇸 Tittle.I have much respect for the #RKO!! 🙏🏼 @RandyOrton, I owe you one!! #Respect https://t.co/SQiXaqtQOO— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) November 26, 2019रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स की फ्यूड यहां से शुरू हो जाएगी। कुछ दिन पहले ही इन दोनों के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी। रे मिस्टीरियो अब नए चैंपियन बन गए है। अगले हफ्ते उनका नया प्रतिद्वंदी कौन होगा ये देखने वाली बात होगी। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं