'तुम मेरे हो'- WWE के फेमस रेसलर ने अपने 'धोखेबाज आशिक' को माफ करते हुए दिया काले गुलाब का फूल, एक बार फिर इश्क चढ़ेगा परवान?

WWE
WWE Raw में पिछले हफ्ते की थी फेमस रेसलर ने वापसी (Photo: WWE.com)

Rhea Ripley Breaks Silence Relationship Dominik Mysterio: WWE Raw में इस हफ्ते रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) का फ्यूचर क्लियर हो गया है। वापसी के बाद से ये साफ हो गया है कि अपने धोखेबाज आशिक मिस्टीरियो से रिप्ली बहुत नाराज हैं। हालांकि, अंत में उन्होंने डॉमिनिक को माफ भी कर दिया।

Ad

WrestleMania XL के बाद लिव मॉर्गन द्वारा किए गए हमले के कारण रिप्ली को एक्शन से बाहर होना पड़ा था। उन्हें मजबूरी में अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा। 380 दिन तक वो चैंपियन रहीं। पिछले कुछ महीनों में लिव और डॉमिनिक की लव स्टोरी भी सामने आई। लिव पूरी तरह मिस्टीरियो को अपने साइड करने की कोशिश कर रही हैं।

पिछले हफ्ते रिया रिप्ली ने वापसी कर बवाल मचा दिया। इससे अब डॉमिनिक बीच में फंस गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो लिव की तरफ जाएं या रिप्ली की। वैसे रिया से लगातार बात करने की कोशिश वो कर रहे हैं।

रिप्ली ने साफ कर दिया है कि वो डॉमिनिक के लिव के साथ जाने से काफी नाराज हैं। हालांकि, बाद में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। जे उसो के खिलाफ मैच के बाद बैकस्टेज रिया ने डॉमिनिक से बात की।

रिया पहले डॉमिनिक को देखकर मुस्कुराईं और जाने से पहले उन्हें एक काले गुलाब का फूल दिया। लिव मॉर्गन के बीच में आने की कोशिश के बाद से पहली बार रिप्ली ने मिस्टीरियो के साथ अपने रिलेशन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा

डॉम-डॉम। चलो कुछ क्लियर करें। मैं किसी की नहीं हूं। मैं तुम्हारी नहीं हूं। तुम मेरे हो।
Ad

रिया रिप्ली की ये बात सुनकर डॉमिनिक भी खुश हो गए। उनके चेहरे की मुस्कुराहट से साफ पता चल रहा था कि वो अंदर ही अंदर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। फैंस को अब इनके रिश्ते के बारे में क्लियर पता चल गया है। रिप्ली ने जो कहा उससे साफ है कि उन्होंने डॉमिनिक को माफ कर दिया है। अब दोनों का इश्क आगे भी परवान चढ़ते हुए फैंस को नज़र आएगा।

WWE SummerSlam 2024 में होगा धमाकेदार मैच

SummerSlam 2024 में लिव मॉर्गन अपने टाइटल को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो भी मौजूद होंगे। वहां पर कुछ भी हो सकता है। लिव अपने माइंडगेम्स से डॉमिनिक को अपनी तरफ कर सकती हैं। इसका खामियाजा रिप्ली को भुगतना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications