WWE के मौजूदा चैंपियन ने रचा इतिहास, जबरदस्त 'दोहरे शतक' के बीच बादशाहत बरकरार

rhea ripley 200 days as champion
रिया रिप्ली ने खास उपलब्धि अपने नाम की

WWE: रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने WWE WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन बाद में इस टाइटल को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप का नाम दे दिया गया। वो अभी तक कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुकी हैं और अब उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है।

रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में 200 दिन पूरे कर लिए हैं। ये ऐसा पहला मौका है जब WWE में उन्होंने किसी चैंपियनशिप को 200 या उससे ज्यादा दिनों तक अपने पास रखा है। आपको याद दिला दें कि रिप्ली ने WrestleMania 37 में ओस्का को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन उस समय उनका टाइटल रन केवल 98 दिनों तक चल पाया था।

अभी तक राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया और ज़ेलिना वेगा जैसी टॉप चैलेंजर्स रिया रिप्ली को चैंपियनशिप मैच में हराने में नाकाम रही हैं। ये भी गौर करने वाली बात है कि चैंपियन बनने के बाद रिप्ली को सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है। फिलहाल वो Crown Jewel 2023 में होने वाले फैटल-5-वे मैच की तैयारियों में जुटी होंगी, जहां उन्हें राकेल रॉड्रिगेज़, ज़ोई स्टार्क, नाया जैक्स और शेना बैज़लर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

WWE में The Judgement Day के सभी मेंबर्स इस समय चैंपियन हैं

ये बात आपको चौंका सकती है कि इस समय द जजमेंट डे के सभी मेंबर्स के पास कोई ना कोई चैंपियनशिप है। रिया रिप्ली के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि उनका विमेंस वर्ल्ड टाइटल रन पिछले 200 दिनों से चला आ रहा है। वहीं डॉमिनिक मिस्टीरियो ने हाल ही में हुए NXT No Mercy में ट्रिक विलियम्स को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को दोबारा जीत लिया था

दूसरी ओर कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ Fastlane 2023 में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। Raw के हालिया एपिसोड में दोनों टीमों का रीमैच हुआ, जहां बैलर और प्रीस्ट ने जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि द जजमेंट डे कब तक अपने डॉमिनेंस को कायम रख पाते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now