Judgement Day: WWE NXT का अगला एपिसोड खास रहने वाला है। दरअसल, इस शो को हीटवेव (Heatwave) के नाम से एडवर्टाइज किया जा रहा है। कई बेहतरीन मैच इस शो में होंगे। अब एक और तगड़े मैच का ऐलान कर दिया है। दरअसल, जजमेंट डे (Judgement Day) के दो सदस्य एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में नज़र आने वाले हैं।
WWE NXT की शुरुआत से पहले रिया रिप्ली ने लायरा वैलकिरी और ड्रैगन ली को चेतावनी दी थी। शो के दौरान विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली और NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो बैकस्टेज नज़र आए। इसी बीच रिया ने वैलकिरी और ड्रैगन लो को एक मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया। उन्होंने अगले हफ्ते होने वाले NXT Heatwave के खास एपिसोड के लिए मैच का प्रस्ताव रखा था।
NXT के इसी शो के दौरान बैकस्टेज ड्रैगन ली और लायरा वैलकिरी की मुलाकात हुई। इसी बीच दोनों ने रिप्ली और मिस्टीरियो पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने यहां चैलेंज को स्वीकारा। WWE ने भी आधिकारिक तौर पर दोनों ही टीमों के बीच अगले हफ्ते होने वाले स्पेशल शो के लिए बड़ा मैच तय कर दिया है।
WWE NXT में Judgement Day लगातार नज़र आ रहा है
पिछले कई हफ्तों से जजमेंट डे के सदस्य NXT में नज़र आ रहे हैं। इसी बीच फैक्शन की सदस्य रिया रिप्ली ने लायरा वैलकिरी की जमकर तारीफ की। इसी वजह से लायरा ने रिया रिप्ली का सामना करने की इच्छा जताई। दोनों के बीच मैच हुआ और वैलकिरी को हार मिली। इसके बावजूद उन्होंने रिप्ली द्वारा सम्मान हासिल किया।
दूसरी ओर डॉमिनिक मिस्टीरियो और ड्रैगन ली के बीच स्टोरीलाइन शुरू हुई। उनके बीच पिछले हफ्ते NXT नॉर्थ-अमेरिकन टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में रिया रिप्ली की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर डॉमिनिक ने जीत दर्ज की। मैच के बाद डॉमिनिक और रिया ने ड्रैगन ली पर हमला किया। इसी कारण लायरा वैलकिरी ने आकर जजमेंट डे के सदस्यों को भगाते हुए ड्रैगन की मदद की। अब उनके बीच टैग टीम मैच देखने को मिलेगा और यहां जरूर बेबीफेस स्टार्स मिलकर जजमेंट दे से बदला लेने की पूरी कोशिश करेंगे।