"WWE WrestleMania में हार के बाद मैंने अपना आपा खो दिया और मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह खत्म हो गया"

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली इस बार लिलियन गार्सिया के साथ चेजिंग ग्लोरी में गेस्ट बनकर आईं। WWE NXT रन के बारे में उन्होंने बात की। साथ ही साथ WWE रेसलमेनिया 36 में हुए मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा किया

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE रेसलमेनिया 36 में रिया रिप्ली का मुकाबला NXT चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ था। इस मैच में उनकी हार हुई थी। रिया रिप्ली ने कहा कि हार के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया था। रिया रिप्ली ने कहा,

इस बारे में ज्यादा नहीं कर सकती हूं। मुझे ऐसा लगा कि मेरा करियर अब खत्म हो गया। मेरा आत्मविश्वास इसके बाद कम हो गया। मैं कुछ अलग करना चाहती थी लेकिन वो नहीं हुआ। अभी तक मैं अपने आप को बिल्ड करने में लगी हुई हूं। मैं अपना आत्मविश्वास बढ़ा रही हूं। इसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी हुई। मैं पहले की तरह अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रही हूं। मुझे नहीं पता कि उस समय मेरे दिमाग में कौन सी पिक्चर चल रही थी लेकिन इसके बाद मैं खत्म हो गई थी। लेकिन अब मैंं वापसी कर रही हूं। ट्रैक में आने की पूरी कोशिश कर रही हूं। अपने आप को दोबारा बिल्ड करने कर रही हूं। ये काफी मुश्किल मेरे लिए है। लेकिन कहीं ना कहीं मैं अपना ट्रैक खोज कर वापसी करूंगी।

रिया रिप्ली ने NXT में अभी तक बहुत नाम कमाया है। रेसलमेनिया 36 से पहले जबरदस्त प्रदर्शन उन्होंने किया था। रेसलमेनिया में बड़ा मैच उनका शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ था और इसके बाद उनका मोमेंटम खत्म हो गया। अभी तक वो अच्छे से वापसी नहीं कर पाई है। और ये ही बात उन्होंने इस इंटरव्यू में कही।

रेसमलेनिया 36 में सभी को ये भरोसा था कि रिया रिप्ली अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगी। रॉयल रंबल जीतने के बाद शार्लेट ने उन्हें चैलेंज किया था। लेकिन यहां पर करारी हार उनकी हुई थी। खैर सभी को पता है कि रिया रिप्ली बहुत ही शानदार रेसलर हैं। वो जल्द से जल्द अपने मोमेंटम में जरूर वापसी करेंगी। और ये बात अब खुद रिया रिप्ली ने भी कह दी है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Quick Links