Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) अब WWE इतिहास के सबसे डोमिनेंट चैंपियंस में से एक बन चुके हैं और अभी तक कई दिग्गजों को हराकर अपने टाइटल को रिटेन कर चुके हैं। अब दिग्गज सुपरस्टार रिक फ्लेयर (Ric Flair) का मानना है कि रेसलमेनिया (WreslteMania 39) में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), ट्राइबल चीफ के आदर्श प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।ऑर्टन और रोमन आखिरी बार किसी सिंगल्स मैच में साल 2015 में आमने-सामने आए थे। वहीं आपको याद दिला दें कि द वाइपर चोटिल होने से पहले मैट रिडल के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े हुए थे और यूनिफिकेशन मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना भी हुआ।मैच के बाद द ब्लडलाइन ने द वाइपर की पीट-पीटकर बुरी हालत की और तभी से उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। अब To Be The Man पॉडकास्ट पर रिक फ्लेयर ने कहा:''मैं रैंडी ऑर्टन का बहुत सम्मान करता हूं, वो इस समय कंपनी के सबसे बेस्ट परफॉर्मर्स में से एक हैं। वो वापसी करेंगे, लेकिन WrestleMania के संबंध में उन्हें लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने आज तक रोमन रेंस के साथ चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ा है, बेहतर होगा कि अब ऑर्टन को 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका दिया जाए।"Randy Orton@RandyOrtonFeels weird to “celebrate” myself, but throughout the week I’ve read your messages and posts and am truly humbled.A wild 20-year ride with much, much more to come. #WWERaw #OrtonWeek twitter.com/WWE/status/151…WWE@WWETomorrow night on #WWERaw, WWE will celebrate the 20th anniversary of @RandyOrton’s debut.ms.spr.ly/6014wC6eI#OrtonWeek177561507Tomorrow night on #WWERaw, WWE will celebrate the 20th anniversary of @RandyOrton’s debut.ms.spr.ly/6014wC6eI#OrtonWeek https://t.co/X0eFjzLuZHFeels weird to “celebrate” myself, but throughout the week I’ve read your messages and posts and am truly humbled.A wild 20-year ride with much, much more to come. #WWERaw #OrtonWeek twitter.com/WWE/status/151…रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन को WWE में एक-दूसरे से फाइट करने का काफी अनुभव हैरोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन को एक-दूसरे के खिलाफ फाइट करने का काफी अनुभव है और दोनों तभी से एक-दूसरे के खिलाफ रहे हैं जब रेंस, द शील्ड का हिस्सा हुआ करते थे। साल 2014 में इवॉल्यूशन और द शील्ड की दुश्मनी भी यादगार रही थी, जिसके कुछ समय बाद सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों को धोखा देकर द शील्ड का अंत कर दिया था।Wrestle Ops@WrestleOps8 years ago today, The Shield and Evolution would clash for the first time ever.What an incredibly thrilling series of matches and feud this would go on to be.Exciting time period.17842088 years ago today, The Shield and Evolution would clash for the first time ever.What an incredibly thrilling series of matches and feud this would go on to be.Exciting time period. https://t.co/zXZsd3DLAzरैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस की आखिरी वन-ऑन-वन भिड़ंत के बाद काफी कुछ बदल चुका है। ट्राइबल चीफ इस समय अपने करियर के चरम पर हैं और ऑर्टन 42 साल की उम्र में भी लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।द लिजेंड किलर को हाल ही में बर्मिंघम में देखा गया, जहां अक्सर WWE सुपरस्टार्स सर्जरी कराने आते हैं। हालांकि अभी तक उनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिटर्न के बाद उनका द ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े होने का एंगल दिलचस्प रह सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।