Create

"AJ Styles ग्रेटेस्ट बेबीफेस हैं"-16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE दिग्गज ने दिया खास बयान

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ा बयान सामने आया
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ा बयान सामने आया

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने इस बार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की तारीफ की। रिक फ्लेयर ने एजे स्टाइल्स को महान बेबीफेस बताया। Wooooo Nation Uncensored podcast पर बात करते हुए रिक फ्लेयर ने इस बार बड़ा बयान दिया। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में एजे स्टाइल्स का ड्रीम मुकाबला इस बार ऐज (Edge) के साथ होगा। रिक फ्लेयर ने इस मैच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE में एंट्री की थी। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बेबीफेस के रूप में उन्हें बहुत सफलता मिली। WWE ने भी उनके ऊपर हमेशा भरोसा जताया और पुश दिया। स्टाइल्स का सिंगल रन काफी शानदार अभी तक रहा। स्टाइल्स ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के साथ वो मुकाबले लड़ चुके हैं। रिक फ्लेयर ने स्टाइल्स और ऐज के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कहा,

एजे स्टाइल्स ग्रेटेस्ट बेबीफेस हैं। वो हील के रूप में भी अच्छा काम करते हैं लेकिन बेबीफेस के रूप में हमेशा महान रहेंगे।

youtube-cover

ऐज और एजे स्टाइल्स की राइवलरी इस समय जबरदस्त चल रही है। दो हफ्ते पहले ऐज ने हील टर्न लेकर स्टाइल्स पर अटैक किया था। इस हफ्ते स्टाइल्स ने रेड ब्रांड में वापसी की। स्टाइल्स का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ मेन इवेंट में हुआ था। मैच के दौरान ऐज ने चेयर से स्टाइल्स के ऊपर अटैक कर दिया था। WrestleMania 38 में इन दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा। इस राइवलरी में स्टाइल्स बेबीफेस रूप में नजर आ रहे हैं।

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 38 में ऐज के खिलाफ स्टाइल्स जीत हासिल कर लेंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर स्टाइल्स के करियर की ये बहुत बड़ी जीत होगी। फैंस को इस मैच में जरूर मजा आएगा। दोनों रिंग में बहुत अच्छा काम करते हैं। इस मैच में काफी एक्शन भी देखने को मिलेगा। WrestleMania 38 से पहले अगले हफ्ते होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में भी इन दोनों के बीच बवाल देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment