"रैंडी ऑर्टन WWE में जॉन सीना की तरह नहीं बन सकते और ना ही बनने की कोशिश करेंगे"

स्टारस्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में रिक फ्लेयर ने रैसलिंग के कई मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर उऩ्होंने ये बताया कि आखिर क्यों रैंडी ऑर्टन WWE में जॉन सीना के जैसा रोल नहीं चाहते हैं। अपने 15 साल के करियर में सीना ने हमेशा अपने आप को फेस के तौर पर प्रस्तुत किया। और हमेशा यादगार मैच WWE को दिए। उन्होंने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया। प्रोफेशऩल रहते हुए उन्होंने काफी इज्जत कमाई और रैसलिंग बिजनेस के हिसाब से काफी अच्छा बिजनेस WWE को दिया। हालांकि अब वो पार्ट टाइम रोल यहां पर निभा रहे हैं। अब वो अपना करियर हॉलीवुड में बना रहे है। और उम्मीद ये जताई जा रही है कि जल्द ही वो रिटायरमेंट भी ले लेंगे। रैंडी ऑर्टन भी काफी टाइम से WWE में हैं। फैंस ने रैंडी को भी काफी समर्थन दिया हैं। हालांकि एक टॉप गॉय के तौर पर कभी उन्हें बुक नहीं किया गया। अन्य रैसलर्स की तरह उन्हें भी शिड्यूल किया गया। इसे भी पढ़ें: अगर जॉन सीना पिता बन गए होते तो वो WWE में कभी सफल नहीं हो पाते: रिक फ्लेयर इंटरव्यू के दौरान रिक फ्लेयर ने कहा कि "रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना की तरह कभी फेस बनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। और अगर देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन काफी स्ट्रांग हैं। फ्रैंचाइजी प्लेयर से भी मजबूर रैंडी ऑर्टन हैं। रैंडी ऑर्टन काफी खुश हैं। वो अपनी फैमिली और बच्चों के साथ खुश रहते हैं। क्या रैंडी इससे बाहर आएंगे? क्यों नहीं आ सकते हैं। लेकिन छुट्टी के दिनों में रैंडी ऑर्टन काम करना पसंद नहीं करेंगे। तो वो जॉन सीना की तरह ना बन सकते हैं और ना ही बनने की कोशिश करेंगे"। रैंडी ऑर्टन इस समय स्मैकडाउन में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका मुकाबला सैमी जेन और केविन ओवंस के साथ होना हैं। इस मैच में रैंडी ऑर्टन का साथ नाकामुरा देंगे। फैंस ये उम्मीद जता रहे है कि यहां रैंडी ऑर्टन हील टर्न अपनाएंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now