"मुझे नहीं लगा था कि Roman Reigns WWE में टॉप गाए बन पाएंगे"- पूर्व Superstar ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: पूर्व WWE सुपरस्टार रिकार्डो रॉड्रिगेज (Ricardo Rodriguez) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के बिजनेस में सबसे बड़ा स्टार होने को लेकर बात की। रोमन रेंस का मौजूदा समय में WWE में ऐतिहासिक टाइटल रन जारी है और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने 700 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। ट्राइबल चीफ Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और इसके बाद उन्होंने उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार को हराया है।

youtube-cover

इसके बाद रोमन रेंस WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में रिकार्डो रॉड्रिगेज ने रोमन रेंस के बारे में बात करते हुए कहा-

"मैं ईमानदारी से बात रखूंगा, उस वक्त मुझे लगा था कि वो कुछ जरूर बनेंगे क्योंकि वो काफी अच्छे दिखते थे। आप जानते हैं कि वो किस परिवार से आते हैं। इसलिए उनके पास प्राकृतिक क्षमता है। वो WWE में टॉप डॉग थे लेकिन क्या वो WWE में टॉप गाए थे? मुझे विश्वास नहीं था कि वो टॉप गाए बन पाएंगे। मैं नहीं जानता था।"

रिकार्डो रॉड्रिगेज ने आगे कहा-

"मैं उनके लिए खुश हूं। मुझे खुशी है कि मैं उनकी जर्नी का हिस्सा था जब उन्होंने रेसलिंग की शुरूआत की थी। मैं काफी खुश हूं कि मैं उस चीज़ का हिस्सा था। मैं जानता हूं कि वो उन मैचों से काफी आगे बढ़ चुके हैं जो कि हमलोग FCW में लड़ा करते थे, वो WWE में टॉप गाए बन चुके हैं।"

WWE में रोमन रेंस के अगले चैलेंजर ड्रू मैकइंटायर होंगे

WWE में रोमन रेंस के अगले चैलेंजर ड्रू मैकइंटायर होंगे और रोमन वेल्स, यूके में होने जा रहे Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। बता दें, रोमन रेंस का WWE में सिंगल्स मैचों में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड है।

यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर को हराकर उनके खिलाफ सिंगल्स मैचों में अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखते हैं या फिर इस बार ड्रू मैकइंटायर मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।