भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली को लेकर पूर्व सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान, कहा-सभी चीजों के लिए धन्यवाद

भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली को लेकर बड़ा बयान
भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली को लेकर बड़ा बयान

Sportskeeda Wrestling को हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार रिकार्डो रोड्रिगेज (Ricardo Rodriguez) ने अपना शानदार इंटरव्यू दिया। भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली के साथ काम करने को लेकर रिकार्डो रोड्रिगेज (The Great Khali) ने अपनी बात रखी। रिकार्डो ने कहा कि खली के साथ काम करना उनके लिए सबसे अच्छा अनुभव था। रिकार्डो ने खली को इसके लिए धन्यवाद भी कहा। आपको बता दें रिकार्डो ने द ग्रेट खली के साथ भारत में भी काफी समय बिताया।

पूर्व WWE स्टार रिकार्डो रोड्रिगेज ने दी बहुत बड़ी प्रतिक्रिया

रिकार्डो रोड्रिगेज को साल 2014 में WWE से रिलीज कर दिया गया था। अल्बर्टो डैल रियो के वो मैनेजर रहे और काफी अच्छा काम उन्होंने किया। रिंग में काफी सपोर्ट फैंस ने रिकार्डो का किया। रिकार्डो इसके बाद पंजाब आए और द ग्रेट खली के रेसलिंग स्कूल में काम किया। रिकार्डो ने यहां नए टैलेंट को ट्रेनिंग दी। रिकार्डो ने इस बार पांच साल पहले भारत जाकर काम करने का अनुभव बताया। रिकार्डो ने कहा,

मैं पांच साल पहले भारत गया था। मैं जालंधर, पंजाब गया था। काफी अच्छा अनुभव वहां मुझे मिला। करीब छह महीने तक मैं वहां रहा। भारतीय कल्चर के बारे में मुझे यहां बहुत सीखने को मिला। मैंने जो चीजें नहीं सोची थी वो मुझे वहां देखने को मिली। ये सिर्फ द ग्रेट खली की वजह से हुआ। रेसलिंग स्कूल की ओपनिंग के लिए मुझे भारत बुलाया गया था। हमें काफी सफलता मिली और इसके लिए धन्यवाद। हमने छह महीने बाद रेसलिंग एकेडमी ओपन की और काफी अच्छा काम फिर इसमें हुआ।

youtube-cover

द ग्रेट खली का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा और इस वजह से उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। खली ने कई दिग्गजों के साथ मुकाबला किया और चैंपियनशिप भी हासिल की। द ग्रेट खली की काफी प्रशंसा रिकार्डो रोड्रिगेज ने की। रिकार्डो फिर से भारत का दौरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य होगा अगर वो दोबारा भारत जाएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment